Aadhaar में बदलवाना है Mobile Number तो अपनाएं ये आसान तरीका, बिना किसी डॉक्यूमेंट के ₹50 में हो जाएगा काम

Aadhaar

Aadhaar में बदलवाना है mobile number तो अपनाएं ये आसान तरीका, बिना किसी डॉक्यूमेंट के ₹50 में हो जाएगा काम

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज सभी जरूरी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए एक बेहद जरूरी डाक्यूमेंट है। लेकिन आधार से जुड़ी सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है की आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर सही हो। आधार में मौजूद आपकी डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए आधार में मोबाइल नंबर ऐड करना जरूरी होता है।

आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने से आपको कई परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने सही और एक्टिव फोन नंबर को Aadhaar में अपडेट करा लें, ये प्रोसेस काफी आसान है। वहीं Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने भी आधार में मोबाइल नंबर बदलवाने का प्रोसेस विडियो के माध्यम से समझाया है। तो आइये जानते हैं ये सबसे आसान तरीका:

Aadhaar में ऐसे करें बदलें पुराना नंबर

  • सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।
  • इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।
  • जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।
  • फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।
  • इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी।
  • इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
  • URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।
  • जब आपका नया मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के उसी बदले हुए मोबाइल नंबर पर OTP रीसीव होने लगेंगे।
  • अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।

मोबाइल नंबर अपडेट की फीस
एक या एक से अधिक करेक्शन के लिए आपको केवल 50 रुपये ही फीस देनी है। वहीं यदि कोई आपसे से कोई अधिक शुल्क मांगता है, तो आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके अथवा https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर भी दर्ज ​करा सकते हैं।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: If you want to change mobile number in Aadhaar, then follow this easy way, without any document, the work will be done in ₹ 50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *