IAS Topper 2022 | UPSC Topper Ankita Agarwal Biography | जानिए कौन हैं यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल?

IAS Topper 2022 | UPSC Topper Ankita Agarwal Biography | जानिए कौन हैं यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल? | यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय (आयु, आईएएस, जन्मदिन, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, संपर्क नंबर, पोस्ट, सैलरी) UPSC Topper अंकिता अग्रवाल Biography In Hindi, News, IAS , Age, Marriage, Birthday, Family, Education, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. यूपीएससी की परीक्षा में बिहारीगंज की बेटी अंकिता अग्रवाल ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है। अंकिता की प्रारंभिक शिक्षा बिहारीगंज में ही हुई थी। कोलकाता व दिल्ली में उन्होंने उच्च शिक्षा ली। अभी अंकिता दिल्ली में ही हैं। दिल्ली से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। पहले भी परीक्षा दें चुकी अंकिता अग्रवाल की Success Story में उनके स्वजनों का अहम रोल रहा।

अंकिता अग्रवाल आईएएस जीवन परिचय | Ankita Agarwal  upsc topper  biography in Hindi

यूपीएससी सीएसई एग्जाम में टॉप तीन सूची में इस बार तीन लोगों ने अपना स्थान बनाया है , upsc cse में दूसरे जगह बनाने  वाली अंकिता अग्रवाल वेस्ट बंगाल की रहने वाली वाली है , अंकिता अग्रवाल का ये दुसरा प्रयास था ,उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज से पढ़ाई की है

नामअंकिता अग्रवाल
उपनामअंकिता
जन्मस्थानवेस्ट बंगाल
मूल निवासीकोलकाता, पश्चिम बंगाल
उम्र25 (1997)
ऑल इंडिया रैंकAIR 2
बैच2021
छात्रा
पूर्व में2020 बैच की आईआरएस अधिकारी
स्कूलमाडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज, बिहार (3th तक)
विद्यालयदिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलकाता ( (10th तक)
विश्वविद्यालयदिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
ग्रेजुएशनदिल्ली यूनिवर्सिटी
पोस्ट ग्रेजुएशन
सिविल सर्विस की कोचिंगराजिंदर नगर, दिल्ली के एक चर्चित कोचिंग संस्थान
गृहनगरबिहारीगंज
रिजल्ट 30 मई 2022
वर्तमान पताबिहारीगंज
छात्रा
डिग्री
धर्महिंदू धर्म
पेशा यूपीएससी 
नागरिकताभारतीय
भाषाहिंदी, इंग्लिश
सफलता का क्रेडिट
रोल नंबर0611497

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अंकिता अग्रवाल 2020 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। अंकिता अपने पहले ही प्रयास में आईआरएस (Indian Revenue Service) में चुनी गई थीं। अब तीसरे प्रयास में न केवल आईएएस चुनीं गईं बल्कि सिविल सेवा परीक्षा की दूसरी टॉपर बनकर इतिहास भी रच दिया है।  

परिवार

अंकिता अग्रवाल के पिता मनोहर अग्रवाल हार्डवेयर व्यवसायी हैं। बिहारीगंज की दुकान उन्होंने अपने जीजा मिट्ठू लाल अग्रवाल को सौंप दी है। मनोहर अग्रवाल ने मोबाइल फोन पर बताया कि उनकी पुत्री अंकिता का बचपन से ही आइएएस बनने का सपना था। उन्होंने कठिन परिश्रम और स्मार्ट वर्क से अपने सपने को पूरा किया।

पितामनोहर अग्रवालहार्डवेयर व्यवसायी
माता
भाई
दादामालीराम अग्रवाल
जातिअग्रवाल
वर्गसामान्य
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बाल का रंगकाला रंग
आँखकाला रंग
ऊँचाई
  • – यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 की सेकंड टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की रहने वाली हैं।
  • – अंकिता अग्रवाल का का पैतृक घर बिहारीगंज में है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहारीगंज में ही हुई थी।
  • – यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली में प्राप्‍त की। वर्तमान में उनका परिवार कोलकाता में रहता है।
  • – यूपीएससी 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल के पिता मनोहर अग्रवाल कोलकाता में हार्डवेयर के व्यवसायी हैं।

प्राथमिक शिक्षा

अंकिता के पिता ने बताया कि अंकिता ने माडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज में तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलकाता से टेन प्लस टू किया। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से आनर्स किया। दिल्ली के एक चर्चित कोचिंग संस्थान में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की।

पहले भी क्रैक कर चुकी हैं यूपीएससी

2019 में भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 236 वीं रैंक मिली थी। लेकिन अपने सपनों को उड़ान देने, आईएएस बनने की चाहत रखने वाली अंकिता ने फिर से परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया और इसबार परचम लहरा दिया।

अंकिता के दादा मालीराम अग्रवाल भी अपनी पौत्री की सफलता की खबर सुनकर काफी खुश हैं। अंकिता के दादा ने बताया कि अंकिता बराबर पढ़ाई में लगी रहती थी। उसकी मेहनत का परिणाम ही सफलता के रूप मे सामने आया है। मधेपुरा की बेटी की सफलता की कहानी सुनकर पूरा मधेपुरा आह्लादित है।

बचपन से ही मेधावी है अंकिता

अंकिता के स्‍वजनों ने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर थी। उसे कभी भी पढ़ाने करने के लिए कहने की जरुरत नहींं पड़ी। हमेशा अपने स्‍कूल में बढि़या रिजल्‍ट क‍िया। शिक्षकोंं के बीच रहना, उनसे अपनी जिज्ञासाओं को सुझलाना और पूछना यही अंकिता की आदत थी। इस कारण वह रोज कुछ ना कुछ नया सीखती रहती थी।  अंकिता की इस उपलब्धि पर लोगों में खुशी है। उनके शिक्षक भी आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अंकिता की उपलब्धि पर लोगों ने मिठाईयां बांटी।

महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने की चाहत : अंकिता

2020 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) अधिकारी अग्रवाल वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) में तैनात हैं। अंकिता का कार्यकाल अभी परिवीक्षाधीन है।

सोमवार को परिणाम जारी होने और दूसरी टॉपर बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अंकिता अग्रवाल ने कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने के बाद महिला सशक्तीकरण और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए काम करना चाहेंगी।

अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) को दूसरा स्थान, गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) को तीसरा स्थान, ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) को चौथा स्थान और उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881) को पांचवां स्थान मिला है। पहली बार, सभी चार AIR रैंक महिलाओं ने प्राप्त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *