IAS Tina Dabi Biography in Hindi | आईएएस टीना डाबी जीवनी | tina dabi biography hindi | tina dabi age

IAS Tina Dabi Biography in Hindi || आईएएस टीना डाबी जीवनी || tina dabi biography hindi | आईएएस टीना डाबी बायोग्राफी | tina dabi biography | आईएएस टीना डाबी विकिपीडिया

IAS टीना डाबी का जन्म (IAS Tina Dabi Date of Birth) 9 नम्वबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था. टीना के पिता का नाम जसवंत डाबी (Jaswant Dabi) है जोकि दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं तो वहीँ इनकी माता का नाम हिमानी डाबी (Himani Dabi) है और वे एक इंजीनियर हैं.

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अपने काम के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आज देश में उनके नाम को हर कोई जानता है और उनकी प्रशंसा करता है. टीना डाबी ने साल 2015 के दौरान में आईएएस यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में टॉप किया था और अपने नाम के परचम लहराए थे. आज वे देश की एक नामी हस्ती बन चुकी हैं.

आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi IAS) का नाम आप हर दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में देख ही सकते हैं. वे अपने मामलों को लेकर ना केवल सीरियस हैं बल्कि उन्हें सुलझाने के लिए हमेशा आगे रहती हैं. महज 22 साल की उम्र में ही टीना डाबी ने आईएएस की एग्जाम (IAS 2015 Exam Topper Tina Dabi) क्लियर की थी. उन्होंने सभी को यह बात सिखाई है कि यदि कुछ पाने का जूनून हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.

टीना के पहले पति का नाम अतहर आमिर खान (Tina Dabi husband Athar Aamir Khan) है. उनके बारे में बता दें कि वे भी साल 2015 के IAS Topper हैं. दोनों ने कुछ समय प्यार में रहने के बाद शादी की थी. लेकिन इस शादी को भी किसी की नजर लगी और अगस्त 2021 में दोनों का तलाक (Tina Dabi and Athar Aamir Khan Divorce) हो गया. टीना डाबी की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम रिया डाबी (Riya Dabi) है.

नाम (Name)टीना डाबी
जन्म तारीख (Date of Birth) 9 नवंबर 1993
उम्र (tina dabi age)29 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान( Birth Place)भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education )राजनीति विज्ञान में कला स्नातक
स्कूल का नाम (School Name )कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली
कॉलेज (Collage )लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक राशि
गृह नगर (Home Town)नई दिल्ली भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू धर्म (उनके परिवार के कुछ सदस्य बौद्ध धर्म का पालन करते हैं)
जाति (Cast )अनुसूचित जाति (एससी – कांबले)
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)55 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
व्यवसाय(Professions)आईएएस अधिकारी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह स्थान (Marriage Palace )जयपुर, राजस्थान (कोर्ट मैरिज) ,पहलगाम क्लब, पहलगाम, कश्मीर (धार्मिक विवाह अनुष्ठान)
शादी की तारीख (Marriage Date )20 अप्रैल 2022
23 अप्रैल 2022 (रिसेप्‍शन)
तलाक की तारीख (Divorse Date )साल 2021
सैलरी (Salary )रु. 56100/माह + अन्य भत्ते
(जूनियर आईएएस अधिकारी)

Tina Dabi Wedding pictures: राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी रचा ली। प्रदीप गावंडे खुद भी एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। कपल जयपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने शहर के एक आलीशान होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन भी रखा। टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौराना टीना डाबी बहुत खुश नजर आईं। जहां शादी हुई, वहां पीछे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है। टीना डाबी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।

2016 राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) और 2013 कैडर के प्रदीप गावंडे वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं। टीना डाबी राजस्थान सरकार की संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं। डॉ गावंडे राजस्थान की राजधानी में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं।

दोनों ने संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। शादी मराठी और राजस्थानी रीति-रिवाज से हुई। शुक्रवार को जयपुर के एक पांच सितारा होटल में दोनों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।

टीना डाबी wikipedia | tina dabi wikipedia

Tina Dabi IAS is the first rank holder of the UPSC ( Union Public Service Commission) exam in the year 2016. Tina took the first rank in her first attempt itself through which she came into limelight.

According to her in the first place she is a Delhiite, then a Kashmiri Babu and after that, she is an IAS officer. She not only cleared the UPSC exam in the first attempt but also scored the first rank and became breaking news and an idol for many.

She cleared her UPSC civil services exams in 2016 after which she joined IAS in the same year and was under training for two years. In March 2018 she got married to Athar Amir Khan who himself is an IAS officer. Later in October 2018, she received her first posting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *