IAS Nidhi Gupta Vats | बरेली की नई नगरायुक्त बनी आईएएस निधि गुप्ता वत्स, नगरायुक्त के सामने 10 बड़ी चुनौती

बरेली: नगरायुक्त अभिषेक आनंद को शासन ने चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया है। इनके स्थान पर आबकारी विभाग में विशेष सचिव रही आईएएस निधि गुप्ता वत्स (IAS Nidhi Gupta Vats) को नगरायुक्त बरेली की जिम्मेदारी सौंपी है। नवागत नगरायुक्त के सामने कई चुनौती है, जो सीधे जनता से जुड़ी है।

2019 को तत्कालीन नगरायुक्त सैमुअल पॉल एन के तबादले के बाद 4 जुलाई 2020 को अभिषेक आनंद ने नगरायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया था। नगर आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल कोरोना महामारी से लोगों को निजात दिलाने में ही बीत गया। उनके कार्यकाल में विकास के कामों के साथ कोरोना से जंग जीतने पर ही बहस चलती रही। रविवार को शासन ने अभिषेक आनंद को चित्रकूट जिले का डीएम बनाने की सूची जारी कर दी।

अब इनके स्थान पर तेजतर्रार आईएएस निधि गुप्ता वत्स को तैनात किया है। नगर आयुक्त का ताज उनके लिए भी चुनौतियों से भरा होगा। क्योंकि स्मार्ट सिटी का लेबल लगने के बाद से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। लोग शहर को हर हाल में व्यवस्थित देखना चाहते हैं।

मलाईदार पदों पर विराजमान फौज से बचकर रहना होगा

नगर निगम में मलाईदार कुर्सियों पर विराजमान सिफारिश वालों की एक बड़ी फौज खड़ी है। जिनके कारण अक्सर विकास का कार्य प्रभावित होता रहा है। नई नगर आयुक्त आईएएस निधि गुप्ता वत्स के सामने भी इन लोगों से निपटना चुनौती होगा।

जाम से बचाना होगा शहर को

जाम के साथ जलजमाव से शहर को निजात दिलाना नई नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती होगी। स्मार्ट बनते इस शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होना शहर के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि स्मार्ट सिटी से तीन पार्किंगों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण भी है।

नए नगर आयुक्त के समक्ष चुनौतियां

  • सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करना
  • पार्किंग की व्यवस्था करना
  • गार्वेज रिसाइकलिग की व्यवस्था किया जाना
  • जाम से शहर को निजात दिलाना
  • सड़कों से अतिक्रमण हटाना
  • जल-जीवन-हरियाली के तहत तालाबों को पुनर्जीवित करना
  • बंदरों के झुंड से परेशान लोगों से निजात दिलान
  • नालों पर अतिक्रमण की वजह से दिक्कतें
  • बेतरतीब सड़क, नालों का निर्माण
  • पेयजल आपूर्ति, लाइट की व्यवस्था
 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here

Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
Web Title: IAS Nidhi Gupta Vats | IAS Nidhi Gupta became the new Municipal Commissioner of Bareilly, 10 big challenges in front of the Municipal Commissioner

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *