Hyundai Alcazar SUV | भारत में लॉन्च हुई हुंडई अल्कजार एसयूवी, कीमत ₹16.30 लाख से शुरू, दमदार हैं फीचर्स

Hyundai Alcazar SUV

Hyundai Alcazar SUV | हुंडई ने लंबे इंतजार के बाद अपनी 7 सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च कर दी है। एसयूवी की कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत है। हुंडई अल्कजार तीन ट्रिम्स- Prestige, Platinum और Signature में आती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। ग्राहक इसे 25 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला, Hector Plus, XUV500 और Tata Safari जैसी गाड़ियों के साथ है।

Hyundai Alcazar SUV
Hyundai Alcazar SUV

इंजन और ट्रांसमिशन
Hyundai Alcazar SUV में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 115bhp और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 159bhp और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। दोनों इंजन के साथ Optional (O) वेरिएंट आता है, जिसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.2kmpl का माइलेज देती है। इसी तरह डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 18.1kmpl का माइलेज देती है। ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 

कार का एक्सटीरियर
यह 6 सीटर और 7 सीटर सीटर वर्जन में आती है। इसे क्रेटा का 7-सीटर वर्जन भी कहा जा रहा है। हालांकि क्रेटा से अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव हुए हैं। इसमें एक नया ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर, बड़ा रियर क्वाटर ग्लास, रैपअराउंड टेल लाइट्स, faux डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, और बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। क्रेटा के मुकाबले कार का व्हीलबेस भी बड़ा है। इसमें 2,760mm का व्हीलबेस है, जो क्रेटा के मुकाबले 150mm का है। 

ऐसे हैं फीचर्स
Hyundai Alcazar में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें से कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट है। इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम (सेगमेंट में पहली बार) दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेन चेंज कैमरा और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Hyundai Alcazar SUV | Hyundai Alcazar SUV launched in India, price starts from ₹ 16.30 lakh, features are strong

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *