सिद्ध पीठ गोकुलादेवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों लोगों ने किए दर्शन – मुज़फ्फरनगर

डा अनुज अग्रवाल, न्यूज़ ज़ोन, मुज़फ्फरनगर

शाहपुर (मुजफ्फरनगर) | अश्विन मास की चतुर्दशी को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने सिद्ध पीठ मां गोकुलादेवी को प्रसाद चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान नगर व देहात क्षेत्र से कई हजार लोगों ने मां गोकुलादेवी को नतमस्तक होकर धर्म लाभ उठाया। इस दौरान नगर के वयोवृद्ध व्यापारी गुरदास प्रसाद अनिल कुमार बंसल की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें नगर के व्यापारियों एवं जिम्मेदार नागरिक ने शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

कस्बे में मैदान के पास मां गोकुलादेवी का मंदिर है। इस मंदिर में अश्विन मास की चतुर्दशी तथा चैत्र मास की चतुर्दशी को विशेष प्रोग्राम होता है। चैत्र मास में तो रामनवमी से प्रारंभ होकर चतुर्दशी तक 6 दिन तक चलने वाला मां दुर्गा का मेला लगता है। यहां मान्यता है कि जो भी परेशान व्यक्ति मां से सच्चे मन से मन्नत मांगता है। उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है। यहां मां को कच्चे नारियल का हलवा, पूरी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। दोनों ही चतुर्दशी को कस्बा वासियों की ओर से विशाल भंडारे आयोजित होते हैं। अश्विन मास की चतुर्थी को हर वर्ष गुरदास प्रसाद अनिल कुमार बंसल की ओर से भंडारा आयोजित होता है। आज भंडारे में गुरदास प्रसाद के पोत्र कपिल बंसल ने सपत्नीक पूजन कराया।

भंडारे में डब्बू बंसल, हिमांशु गोयल, कपिल बंसल, दिव्यांश अग्रवाल, नमन बिंदल, संजीव कुमार बंसल, राहुल देवा, मंटू बंसल तथा मंदिर के प्रधान घनश्याम दास बंसल का सहयोग रहा। भंडारे में नगर पंचायत के चेयरमैन परमेश सैनी, उमेश गोयल प्रमुख समाज सेवी उमेश मित्तल, पूर्व चेयरमैन राजेश सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल सिंहल, मनोज सिंघल, कपिल सैनी, संदीप जैन, श्रीमती रेनू अग्रवाल, पूनम बंसल, विजयलक्ष्मी बंसल, अनिल बंसल, गोपाल बंसल, आदि मौजूद रहे ,डॉ अनुज अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Huge Bhandara organized at Siddha Peeth Gokuladevi Temple, thousands of people visited – Muzaffarnagar

Leave a Comment