कैसे छुड़ाएं चेहरे से होली के रंग, होली के रंग से बचाव कैसे करे | How To Remove Holi Colours From Face and save yourself In Hindi
आप सभी जानते है कि हमारे देश भारत के हर राज्य में अनेकों प्रकार से होली मनाई और खेली जाती है. कई जगहों पर लोग होली रंगों से खेलते हैं, तो कई जगहों पर फूलों से. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में तो लठ मार होली भी खेली जाती है. मगर ज्यादातर लोग रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं. वहीं होली खेलने में इस्तेमाल होने वाले रंग हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं. मगर होली खेलने में लोग इतने मस्त हो जाते हैं कि वो इन रंगों से अपनी त्वचा की रक्षा करना भूल ही जाते हैं. वहीं होली खेलते समय अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो आप इन रंगों से होने वाले नुकसानों से बच सकते हैं और शरीर एवं बालों से इन रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं.
होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है।
Table of Contents
होली खेलने से पहले हम क्या करें?
आप अपने चेहरे पर वैसलीन, क्रीम या फिर कोई भी तेल (Vaseline, cream or any oil) अच्छे से लगा लें. ऐसा करने से होली के रंग आपकी त्वचा पर जायदा नहीं चढ़ेंगे और आप आसानी से इन रंगों से निजात पा लेंगे. वहीं अगर फिर भी आपकी त्वचा पर ये रंग चढ़ जाते हैं, तो आप नीचे बताए गए घरेलू नुस्खों की मदद से इन्हें साफ कर सकते हैं.
अपने शरीर से कैसे छुड़ाएं होली के रंग
अपने चेहरे से होली के रंगों को निकालने के लिए बार-बार अपने चेहरे को ना धोएं. क्योंकि ऐसा करने से आपका चेहरा एकदम सूख जाएगा और चेहरे की त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचेगा सकता है. इसलिए अपने चेहरे को बार-बार धोने से बचें. वहीं घर की रसोई में मौजूद सामान का इस्तेमाल करके, कोई भी आसानी से होली के रंगों से बहुत हद तक छुटकारा पा सकता हैं. इतना ही नहीं नीचे बताए गए फेस पैकों (face packs) की मदद से त्वचा को रंगों से जो नुकसान होता है, वो भी ठीक हो जाता है.
केले का फेस पैक (Banana Face Pack)
केले के फेस पैक (Banana Face Pack) की मदद से आपकी त्वचा से रंग आसानी से साफ जाएगा और आपके चेहरे पर निखार भी आ जाएगा. आपको बस केले को अच्छे से मैश कर, उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा. उसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और फेस पर ये पैक लगा लें. इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें. जब ये सूख जाए तो अपने चेहरे को गिला कर लें और कुछ देर तक इसे चेहरे पर अच्छे से रगड़ें (scrub करें) और फिर इसे साफ कर दें.
बेसन फेस पैक (Besan Face Pack)
बेसन फेस पैक (Besan Face Pack) चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस पैक है. इस फेस पैक की मदद से आपको ना केवल चेहरे में लगे होली के रंगों से राहत मिलेगी. बल्कि इस फेस पैक की मदद से आपके चेहरे में नमी भी बनी रहेगी. आपको बस एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाना होगा. फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें. वहीं जब आपको लगे की ये सूख गया है तो इसे साफ कर लें. वहीं अगर आपके पास दही नहीं है तो, आप बेसन में नींबू का रस या दूध भी डालकर फेस पैक बना सकते हैं. लेकिन ये याद रहे कि कभी-भी बेसन में पानी मिलाकर फेस पैक ना बनाएं.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Multani Mitti Face Pack)
रंगों की वजह से अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाने हो गए हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) की मदद से इन दानों से निजात पा सकते हैं. आपको बस मुल्तानी मिट्टी में कुछ बूंदे गुलाब जल की और थोड़ा सा पानी मिलाना होगा. फिर इस पेस्ट या पैक को 10 मिनट तक लगाए रखें और इसके सूख जाने के बाद इसे पानी की मदद से साफ कर लें. इस फेस पैक की मदद से आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी और आपके चेहरे को रंगों से जो नुकसान पहुंचा होगा वो भी कम हो जाएगा.
जौ से करें स्क्रब (scrub with barley)
जौ में आप दूध या फिर दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगा लें. वहीं जब ये पेस्ट सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. इस फेस पैक की मदद से चेहरे से होली के रंग भी उतर जाएगा और त्वचा में मौजूद गंदगी भी निकल जाएगी.
दाल का फेस पैक (Lentils Face Pack)
किसी भी दाल को पीसकर आप उसे एक स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपकों एक रात पहले दाल को भिगोना होगा और अगले दिन उसमें दूध मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पैक को कुछ देर तक लगाए रखें और फिर इसे साफ कर दें.
शहद का फेस पैक (honey face pack)
शहद का फेस पैक तैयार करने के लिए आपको शहद में नींबू का रस मिलाना होगा. फिर इन दोनों चीजों से तैयार हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें.10 मिनट के बाद इसे फिर हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.
कुछ ध्यान रखने वाली अन्य बातें
हाथ और पैरों को कैसे रखें सुरक्षित how to keep hands and feet safe)
होली के रंगों को बनाने के लिए कई तरह के रासायनिक (कैमिकल) का इस्तेमाल किया जाता है. ये रासायनिक त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं. इसलिए होली खेलने के बाद अपने शरीर पर अच्छे से लोशन मल लें. ताकि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे. वहीं होली में शामिल होने से पहले हाथों और पैरों को रंगों से सुरक्षित रखने के लिए अपने सारे शरीर पर तेल या फिर किसी क्रीम को अच्छे से मल लें. ताकि रंग आपकी त्वचा के ऊपर ही रहें.
नाखूनों को कैसे रखें सुरक्षित (How To Remove Holi Colour From Nails)
अक्सर होली खेलने समय आपके नाखूनों पर भी रंग लग जाता है, जिसको निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए होली खेलने से पहले अपने नाखुनों पर आप कई क्रीम या तेल लगा लें. ऐसा करने से रंग आपके नाखुनों पर नहीं चढ़ पाएगा. वहीं अगर आपके नाखूनों पर फिर भी रंग चढ़ जाता है तो आप नीबू की मदद से इस छुटा सकते हैं.

बालों को कैसे रखें सुरक्षित (How To Remove Holi Colour From Hairs)
सरसों, नारियल या ऑलिव ऑयल की मदद से अपने बालों की रक्षा होली के रंगों (Holi colors) से की जा सकती है. बालों पर तेल लगे होने के चलते रंग आपके बालों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाएगा.
आंखों को रखें सुरक्षित (protect your eyes)
होली खेलते वक्त आंखों में अक्सर रंग चले जाते हैं. जिसके चलते आंखों में जलन और खुजली होने लगती है. इसलिए आप जब भी होली खेलने जाए तो चश्मा या सनग्लास जरूर पहन लें. ताकि रंग आपकी आंखों तक ना पहुंच पाए. वहीं अगर आपकी आंखों में फिर भी रंग चला जाता है, तो ठंड पानी से अपनी आंखों को अच्छे से घो लें.
साबुन का इस्तेमाल ना करें (don’t use soap)
चेहरे की त्वचा काफी पतली होती है इसलिए चेहरे से रंग साफ करते समय चेहरे को रगड़े नहीं. वहीं हो सके तो चेहरे से रंग उतारने के लिए साबुन की जगह घर पर बनें फेस पैक का ही इस्तेमाल करें.
2024 में होली कब है?
होली एक रंगों का त्यौहार है। यह हर साल फागुन माह में मनाया जाता है, इस वर्ष होली 25 मार्च 2025 (Mon, Mar 25, 2024) को मनाई जाएगी।

FAQ
1. होली खेलने से पहले क्या करें ?
A- आप अपने चेहरे पर वैसलीन, क्रीम या फिर कोई भी तेल अच्छे से लगा लें ।
2. 2024 में होली कब है ?
A- 25 मार्च को है ।
3. होलिका दहन कब है ?
A- होलिका दहन 24 मार्च (Sun, Mar 24, 2024) को है ।
4. क्या नींबू से होली का रंग निकल सकता है ?
A- हां बिलकुल ।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |