प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए ई. आर.पी. की वेबसाइट-http://www.upcane.gov.in/ पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना होता है।
गन्ना विभाग की ओर से अब पर्ची निर्गमन का कार्य ईआरपी सिस्टम से किया जा रहा है। सिस्टम में पारदर्शिता होने से किसानों को पर्ची मुहैया होने में आसानी होगी। इससे बिचौलियों का दखल भी नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष विभाग की ओर से कृषकों से ऑनलाइन घोषणा पत्र मांगे गए हैं। वह अपना घोषणा पत्र केनयूपी डॉट इन के माध्यम से भरेंगे।
घोषणा पत्र के साथ कृषकों को अपनी पहचान के लिए आधारकार्ड अथवा अन्य अभिलेख की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करनी होगी। गन्ना क्षेत्रफल घोषणा पत्र में गाटा संख्यावार भरा जाएगा। किसान को अपने राजस्व अभिलेख की प्रति भी अपलोड करनी होगी। घोषणा पत्र मोबाइल से भरने के लिए उचित होगा कि पहले अपने आधारकार्ड एवं राजस्व अभिलेखों की छायाप्रति पीडीएफ फार्म में सेव कर लें।
सर्वप्रथम वेबसाइट केनयूपी पर प्रदर्शित कैप्चा डालें। इसके उपरांत अपने जिले का चयन कर चीनी मिल का चयन करें। फिर अपने ग्राम एवं अपना कोड डालें। इसके बाद व्यू और रेवेन्यू डाटा में इंटर करें। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घोषणा पत्र भरें। किसान भाइयों को अपना सट्टा निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने गन्ना पर्यवेक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं। घोषणा पत्र कैसे ऑनलाइन भरें, इसके बारे में यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड है। ऐसे कृषक जिन्होंने इस वर्ष गन्ना बोया है, वह आगामी 30 सिंतबर तक निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज देकर समिति के सदस्य बन सकते हैं। यदि किसी कृषक को लगता है कि उसका गन्ने का उत्पादन जिले की औसत उपज से अधिक है तो वह 30 सितंबर तक निर्धारित शुल्क देकर उपज बढ़ोत्तरी की रसीद कटवा सकते हैं।
Table of Contents
UP Ganna Kisan Ghoshna Patra Online
जैसा कि आप सभी जानते हैं गन्ना किसान भाइयों गन्ना पेराई सत्र 2022-23 के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है, जिसमें किसान गन्ना सर्वे के साथ ही घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैं इस बार किसानों को यह सुविधा विभाग की वेबसाइट www.caneup.in पर ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिससे कि वह अपना गन्ना रकबा और जमीन के दस्तावेज को वेबसाइट पर अपलोड कर दें जिसके आधार पर ही गन्ना कृषकों का सट्टा संचालित किया जाएगा किसान भाई अपना घोषणा पत्र जरूर भरें
हमारे किसान भाइयों को घोषणा पत्र कैसे भरना है उसकी जानकारी मैं इस ब्लॉग में दे रहा हूं अगर आप लोगों को घोषणा पत्र भरने में कोई दिक्कत आती है तो आप हम से जानकारी ले सकते हैं, तो जानते हैं हमारे इस पोस्ट में कि कौन – कौन से चरण हैं, जो आपको घोषणा पत्र भरने में निश्चित ही मदद करेगे, किसान भाइयों अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो नीचे कमेंट जरूर करें जिससे कि हम आपकी मदद कर सके
गन्ना किसान आज भरें ऑनलाइन घोषणा पत्र
STEP-1) सबसे पहले गन्ना किसान भाई विभागीय वेबसाइट पर जाएं वहां पर उनको आंकड़े देखने पर जाना है ये हमारा दूसरा चरण है अब आप की वेबसाइट खुल चुकी है

STEP-2) ये तीसरा चरण है वेब में वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड डाल दें और वेरीफाई करें

STEP 3) अब आपकी वेबसाइट का पेज खुल चुका है यहां तक तो बहुत सारे किसान भाई आंकड़े देख लेते हैं , यहां पर जैसा कि आंकड़े देखने के लिए आप लोग जिले का नाम, अपनी चीनी मिल का नाम, अपने गांव का नाम, कृषक का नाम, यह चार जानकारी देकर आप अपने आंकड़े देख सकते हैं आंकड़े जब खुल जाएंगे इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण आने वाला है जो कि 8 चरण है ENTER रेवेन्यू डाटा यहां पर जाकर अब आप क्लिक करेंगे तो उसके बाद चलिए चलते हैं अगली स्लाइड पर

STEP-4) यहां पर आप का 9व चरण है जहां पर किसान खुद को वेरीफाई करने के लिए आधार वह बैंक अकाउंट के आखिरी चार के माध्यम से अपने सट्टे को वेरीफाई करेगा क्योंकि यह महत्वपूर्ण चरण है

STEP-5) यहां पर आपको अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट करना है जो कि आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक बैंक अकाउंट के आखिरी चरण डालने के बाद आप के आधार कार्ड और खतौनी जमा करने के ऑप्शन खुल जाएंगे जो कि चरण नंबर 12 है

STEP-6) अब आप चरण 12 में जाकर आधार कार्ड या अन्य प्रमाणपत्रों उसके बाद अपने जमीन के कागज वाले ऑप्शन में जाकर सारी जमीन के कागज अपलोड कर दें उसके बाद आपको चरण 13 में जाना है वहां पर मजरा ,जिला ,ब्लॉक, पोस्ट ऑफिस, तहसील, मेंबर ईयर, पुलिस स्टेशन भरने के बाद सबमिट करें जैसे ही सबमिट करते हैं।
आपका 14व चरण खुल जाएगा जिस पर आप खसरा नंबर, गाटा ( एक गाटा एक बार में) और उसी गाटे का क्षेत्रफल ,उसका शेयर परसेंट, फिर शेयर एरिया अपने आप आ जाएगा उसके बाद उस गाटा में जितना गन्ना हो, उसका क्षेत्रफ़ल भर दे ,गन्ना प्रजाति , पेडी या पौधा शरद का चयन करके ऐड डिटेल कर दें (आपको अगर ज्यादा खतौनी है तभी करना है) नहीं तो Proceed कर दें।

STEP-7) जमा करने यानि Proceed करने के बाद आपकी खतौनी का विवरण इस प्रकार दिखेगा अब आप का घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा हो चुका है आप इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित कर लें

गन्ना किसान कैसे भरे ऑनलाइन घोषणा पत्र
किसान भाइयों और आप सभी को कोई समस्या हो तो आप कमेंट जरूर करें आप का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा
इसके अलावा आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सीधे ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं –
1800-121-3203
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: How to fill Sugarcane Farmer Declaration Form Online? , Read full article full details
Thanks!