Satta Matka या Lottery | किसी की अगर लॉटरी निकल जाए या कोई सट्टा मटका या गेम शो जीत जाए या फिर लकी ड्रॉ निकल आये, तो जीतने वाले को पूरी प्राइज मनी नहीं मिलती है. जीती गई रकम का एक निश्चित हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को चुकाना पड़ता है.
Table of Contents
Satta Matka Tax on Lottery
आज हम आपको एक उदहारण के जरिए इस बात को समझाते है, मान लीजिये केरल में एक मछली विक्रेता ने 70 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है. केरल के कोल्लम जिले में मैनागपल्ली के पुकुंजू ने 12 अक्टूबर को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें पहला पुरस्कार 70 लाख रुपये का था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉटरी में जीती गई कुल रकम के हकदार को जीतने पर पूरा पैसा नहीं मिलता. जी हां, सट्टा-मटका, लॉटरी, गेम शो या ऑनलाइन गेमिंग में पैसे जीतने पर प्राइज मनी की एक निश्चित रकम टैक्स के रुप में सरकार को चुकानी होती है. नियमों के अनुसार, देश में होने वाली लगभग हर तरह की आय या इनकम, कर यानी टैक्स के दायरे में आती है और सरकार उस पर एक निर्धारित टैक्स वसूलती है.
जीती गई कोई भी रकम टैक्सेबल है या नहीं
आपको बता दे कि इनकम टैक्स या आयकर के नियमों के अनुसार, किसी भी लॉटरी, गेम शो, क्विज शो, प्रतियोगिता आदि में जीती गई रकम पर कानूनन टैक्स चुकाना होता है. चाहे वह सट्टा मटका का खेल हो, कोई लॉटरी हो या इन दिनों टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) गेम शो हो। इसी तरह के अनगिनत गेम शो, ऑनलाइन बेटिंग गेम आदि के विज्ञापन आप सोशल मीडिया पर अक्सर देखते होंगे. सरकार इनसे बचने की सलाह तो देती है, लेकिन दूसरी तरफ इस पर टैक्स लगाकर राजस्व भी वसूलती है. इस तरह के लेनदेन को फिलहाल जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार चल रहा है.
आयकर की किस धारा के तहत कटता है लॉटरी पर टैक्स?
लॉटरी या किसी गेम में कोई रकम या पुरस्कार जीतने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 का सेक्शन 194बी लागू होता है. इसके अनुसार, किसी प्रतियोगिता में जीती गई राशि अगर 10 हजार रुपये से ज्यादा है, तो इस पर पहले टीडीएस कटेगा और इससे बची प्राइज मनी जीतने वाले को मिलेगी. लॉटरी या प्रतियोगिता में जीती गई रकम या वस्तु की कीमत 10 हजार रुपये से अधिक होने की स्थिति में उस पर 30 प्रतिशत टैक्स कटता है. इसके अलावा इस पर 4 प्रतिशत का सरचार्ज भी कटता है. यह कटौती किसी भी हाल में रिफंडेबल नहीं है. आयकर की धारा 194 बी और 194 बीबी में यह बात बतायी गई है.
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं हमारे आर्टिकल से आपको काफी कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी | एक बात हम आपको बताना चाहते हैं हमारा या हमारी वेबसाइट का dpboss 143 खेल से किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है | और हम इस खेल को गलत कहते हैं ना कि इसे बढ़ावा देते हैं |
खबरें और भी हैं…
- Sultan Part 2 Web Series Watch Online, Cast, Actress 2022
- मोदीपुरम न्यूज़ | माउंट लिट्रा जी स्कूल में सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन
- हस्तिनापुर न्यूज़ | गंगा में नाव पलटने से हुए हादसे में मृतकों को चार-चार लाख रुपये की मदद
- मेरठ न्यूज़ | ऐम इंटरनेशनल एकाडेमी में दीप सज्जा एव मटकी सज्जा का आयोजन
- लखनऊ न्यूज़: लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
भारत सरकार की नजरों में अवैध माना गया है | इसलिए हम सरकार का सम्मान करते हैं | अगर आप इसे खेलना चाहते हैं तो अपनी जिम्मेदारी व रिस्क पर खेल सकते हैं हमारा काम आपको सही व सटीक जानकारी देना है | हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | अगर इसी प्रकार की जानकारी आप और प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी साइट को आप विजिट करते रहिए |
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- अब आप खबर को न्यूज़ जोन ई-पेपर के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं ई पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://epaper.newszon.in/
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: How much tax is charged on winning Satta Matka or Lottery?, read full details