Jaya Kishori : जाने, जया किशोरी एक कथा का कितना करती हैं चार्ज? फीस और कुल आमदनी के बारे में पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

Jaya Kishori : भारत ही नहीं दुनिया की मशहूर कथावाचिका जया किशोरी को आज कौन नहीं जानता. जया किशोरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच और श्रीमदभागवदगीता पाठ की वजह से देश के साथ साथ दुनिया में उनके करोड़ो प्रशंसक हैं. लोग उनके खान-पान, फैशन स्टाइल, स्पीच, पढ़ाई और आमदनी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. लोग जानना चाहते हैं कि उनके आय के स्रोत क्या क्या हैं और वे उनसे कितनी रकम कमा लेती हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में इस बारे में आपको पूरी जानकारी में बताने वाले हैं. तो चलिए बिना समय गवाए पढ़ते है जया किशोरी के बारे में

जया किशोरी इन स्रोतों से करती हैं कमाई

सबसे पहले उनकी कमाई के स्रोतों (Jaya Kishori Income Source) के बारे में बात करते हैं. वे देश और दुनिया में श्रीमदभागवदगीता का पाठ करती रहती हैं. इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती है. इसके अलावा जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं, जिससे भी उन्हें काफी अच्छा पैसा मिलता है. वे एक भजन गायिका भी हैं और उनके कई वीडियो रिलीज हो चुके हैं, जो यूटयूब पर देखे जा सकते हैं. जया किशोरी को अपने यूटयूब चैनल से भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है। यही नहीं, उन्हें कई बड़े समारोहों में भी बुलाया जाता है, जहां पर उन्हें ठीकठाक भुगतान भी किया जाता है.

jaya-kishori4
Jaya Kishori 

भागवत गीता के पाठ पर इतनी फीस

जया किशोरी की भागवत गीता के पाठ फीस (Jaya Kishori Income) की बात करें तो वे नानी बाई का मायरा और श्रीमदभागवत गीता पाठ का प्रवचन करने पर करीब 9 लाख 50 हजार रुपये की फीस लेती हैं. इनमें से आधी फीस वे कथा से पहले और आधी रकम बाद में लेती हैं. इस तरह वे साल में करीब 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ही लेती हैं. मगर इस आमदनी का बड़ा हिस्सा वे जयपुर के नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं. वहां पर दिव्यांगों के लिए आर्टिफिशियल हाथ-पैरों का निर्माण किया जाता है.

जया किशोरी का 7 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ था करियर

आपको बता दे कि जया किशोरी को पढ़ने का काफी शौक है. वे हमेशा कुछ न कुछ पढ़ती रहती हैं. यही वजह है कि वे समाज के हर विषय पर खूबसूरती से अपनी राय रख पाती हैं और निराश हो चुके दूसरे लोगों को अपने प्रेरक वाक्यों से मोटिवेट कर देती हैं. उन्होंने पहली बार 7 साल की उम्र में कोलकाता में हुए बसंत महोत्सव में अकेले सुंदरकांड का पाठ किया था. उसके बाद से शुरू हुआ उनकी सफलता का दौर (Jaya Kishori Career) अब तक जारी है. जया किशोरी ने आज दुनिया में एक अच्छा नाम पा लिया है।

jaya-kishori6
Jaya Kishori 

किशोरी की प्यार और शादी के बारे में स्पष्ट राय

जिंदगी में प्यार और शादी के बारे में जया किशोरी अपनी स्पष्ट राय रखती हैं. वे कहती हैं, ‘मेरा पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं. बाकी सब मोहमाया है.’ जया किशोरी कहती हैं कि वे अभी 28 वर्ष की हैं. वे एक दिन शादी जरूर करेंगी और जब ऐसा होगा तो सबको पता चल जाएगा. इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं होगी लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट और सोसल मीडिया से मिली जानकारी पर आधारित है. आपका अपना हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल न्यूज़ ज़ोन इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

frequently asked question

जया किशोरी जी के पास कुल कितनी संम्पत्ति है ?

Jaya Kishori Net Worth (जया किशोरी जी की कुल संम्पत्ति ) एक अनुमान के अनुसार लगभग 2 से ढाई लाख रुपए है।

जया किशोरी जी द्वारा कौन- कौनसी कथाएँ सुनाई जाती हैं ?

किशोरी जी द्वारा ”नानी बाई का मायरो”, ”नरसी का भात”, भगवत गीता, सुन्दरकाण्ड आदि की कथाएं सुनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स