(जाने) वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरु की मौत कैसे हुई? | How did Vastu expert Chandrashekhar Guru die?

(जाने) वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरु की मौत कैसे हुई? | How did Vastu expert Chandrashekhar Guru die?: कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में सल वास्तु के ज्ञाता चंद्रशेखर गुरूजी (Chandrashekhar Guruji) की हत्या का मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक होटल (Hotel) में गुरुजी पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई. हुबली के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) एन लभुराम ने बताया है कि चंद्रशेखर गुरुजी प्रेसिडेंट होटल में ठहरे हुए थे और कुछ लोगों ने उन्हें लॉबी एरिया में बुलाया था.

यह भी पढ़ें: Chandrashekhar Guruji Murder Case: हुबली में वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरु की चाकू मारकर हत्या, आशीर्वाद लेने के बहाने किया हमला

एक व्यक्ति ने चंद्रशेखर को विश किया और अचानक उसे चाकू घोंपने लगा. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. हमने मामला दर्ज कर लिया है और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. चंद्रशेखर गुरु जी की हत्या सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के रिसेप्शन पर चाकू मारकर उनकी  हत्या की जाती है. उन पर हमला होता देख वहां खड़े लोग भाग जाते हैं. पुलिस का कहना है कि हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: रोहित सिंह सजवान आईपीएस जीवनी | Rohit Singh Sajwan IPS Biography in hindi | Rohit Singh Sajwan Profile, Wiki, Age, Family and Caste

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: (Know) How did Vastu expert Chandrashekhar Guru die? , How did Vastu expert Chandrashekhar Guru die?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *