हॉटस्टार का मालिक कौन है? | Hotstar Ka Malik Kaun Hai? : हॉटस्टार का मालिक कौन है और हॉटस्टार किस देश की कंपनी है यदि आप Hotstar से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ हमने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
Table of Contents
हॉटस्टार का मालिक कौन है
हॉटस्टार ऐप का मालिक The Walt Disney Company India है और यह Star India की पैरेंट कंपनी है. यह एक ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बेस विडियो प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको मूवीज और टीवी सीरियल आदि देखने के लिए मिल जाते है. HotStar की शुरुआत 11 फ़रवरी 2015 को की गई थी यह एक ऐसी ऐप और साईट जो बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई है.
यदि हॉटस्टार के एक्टिव यूजर की बात करे तो 2020 में इसके करीब 300 मिलियन एक्टिव यूजर थे. यह एक पहली भारतीय मोबाइल ऐप है जिसने बहुत कम समय में इतना बड़ा यूजर बेस बनाया है. इस कंपनी का मुख्य चीप या प्रेसिडेंट सुनील रयान (Sunil Ryan) है.
Disney+ Hotstar
Television network
Disney+ Hotstar is an Indian brand of subscription video on-demand over-the-top streaming service owned by Novi Digital Entertainment of Disney Star and operated by Disney Media and Entertainment Distribution, both divisions of The Walt Disney Company.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
हॉटस्टार का मुख्यालय कहाँ है?
Hotstar का मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.
HotStar की शुरुआत कब हुई थी?
हॉटस्टार की शुरुआत 11 फ़रवरी 2015 ऑनलाइन प्लेटफार्म प्ले स्टोर और एक वेबसाइट के जरिये हुई थी उसके बाद 3 अप्रैल 2020 को इसे Disney+ Hotstar बनाया गया था.
हॉटस्टार किस देश की कंपनी है?
यह भारत की विडियो सब्सक्रिप्शन कंपनी है यहाँ पर टीवी शो, सीरियल और मूवी को आसानी से इनके प्लेटफार्म पर देख जा सकता है. इनकी मोबाइल ऐप और एक वेबसाइट है जहाँ कोई भी इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन देख सकते है.
HotStar का ओनर कौन है?
इस ऐप का मालिक The Walt Disney Company India है जो स्टार इंडिया कंपनी का ही हिस्सा है.
हॉटस्टार का CEO कौन है?
HotStar के सीईओ और प्रेसिडेंट सुनील रयान है. इससे पहले इसके CEO अजित मोहन थे जिन्होंने सितम्बर 2018 को इस कंपनी का सीईओ पद छोड़कर फेसबुक इंडिया में Vice-president का पद संभाला था.
यह भी पढ़े:
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Who owns Hotstar? , Hotstar Ka Malik Kaun Hai?
Thanks!