हस्तिनापुर की बीजेपी प्रत्याशी सुधा खटीक ने कई वार्डों में किया जनसम्पर्क, मंत्री दिनेश खटीक ने भी मांगे वोट
हस्तिनापुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती सुधा खटीक का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया, सुधा खटीक ने कसबे के कई वार्डों में जनसम्पर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके भाई और हस्तिनापुर विधायक एव मंत्री दिनेश खटीक ने भी कसबे में अलग-अलग स्थानों पर जनसम्पर्क करके वोट की अपील की।
नगर में भी एक भव्य कार्यक्रम में सुधा खटीक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। बगाली परिवारों दुवारा आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुधा खटीक के पक्ष पूर्ण समर्थन का वादा किया गया। सुधा खटीक ने जनसंपर्क कर भारी बहुमत से जिताने के लिए वोट मांगे।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुधा खटीक के समर्थन में उनके भाई मंत्री दिनेश खटीक ने भी अनेक स्थानों पर वोट मांगे। डोर टू डोर भ्रमण/जनसम्पर्क के अन्तर्गत भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि हम सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे सभी वार्डो में समय समय पर आकर वहां के निवासियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे।