हस्तिनापुर। इस बार होगी हर बूथ पर “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था

हस्तिनापुर। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक सुनील पोसवाल ने अपने कार्यालय पर पन्ना प्रमुख अभियान के बारे में कुछ बूथ से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की तथा सभी से अपने बूथ पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करने के लिए कहा. साथ ही जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि इस महीने के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हम सब को संबोधित करेंगे। इसलिए हम सबको हर बूथ स्तर तक मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था भी करनी है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-जन की सेवा करने की सोच को हर गांव, गरीब, किसान, मजदूर तक सुनी जानी चाहिए।

उन्होंने ने राम नवमी के अवसर पर भगवान श्री रामचंद्र के जीवन चरित्र के बारे में भी चर्चा की और कहा कि भगवान श्री रामचंद्र का जीवन पूर्ण रूप से समर्पण, त्याग, मर्यादा, मात्र पित्र भक्ति भ्राता प्रेम के साथ-साथ राष्ट्र को समर्पित था। उनका जीवन सिद्धांतों और लोकहित से परिपूर्ण था उन्होंने पूरे जीवन काल में लोकहित व जनहित को ध्यान में रखकर जनता के हितार्थ कार्य किए थे।

इस अवसर पर जिला चुनाव प्रबंध संयोजक कपिल देव, मंडल उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आदेश भाटी, मंडल उपाध्यक्ष एससी मोर्चा अवनीश जाटव, अमित धामा ,कुलदीप प्रजापति, सुमित वाल्मीकि, सोनू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Hastinapur. This time every booth will have arrangements to listen to the program “Mann Ki Baat”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स