Hastinapur News: नगर स्थित एमवीएल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह की श्रंखला में बहसूमा निवासी राजकुमार चौहान की सुपुत्री शैली राज का बैंक पीओ में चयन होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने शैलीराज को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य होती है और हमें गर्व है कि शैली राज ने अपने विद्यालय व परिवार के साथ साथ राजा नैन सिंह गुर्जर की नगरी बहसूमा का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि शैली राज का परिवार राजा नैन सिंह गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखता है। इस अवसर पर कुंवर सतपाल सिंह मैनेजर, प्रदीप त्यागी, प्रधान रविंद्र गुर्जर नगला खेपड, अजय तोमर, प्रवीण गुर्जर, योगेश प्रमुख, राजेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।