Hapur News : रुद्रा कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रैली का आयोजन
Hapur News : रुद्रा कॉलेज नानपुर हापुड़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। रैली को संस्थान के प्राचार्य डॉ० गंगादास सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० पवन तोमर तथा फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ० जफ़र वसी भी उपस्थित रहे। रैली में छात्र-छात्राओं ने “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं तथा बेटी को अधिकार दो-बेटे जैसा प्यार दो” आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर नानपुर गाँव के अन्तिम छोर से वापस कॉलेज आयी। रैली की समाप्ति पर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटी को हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार प्राचीन काल वाला सम्मान हासिल होना ही चाहिए क्योकि हम ये मानते है जिस घर में नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते है।
“बेटी हमारी आन है, बान है, हमारा सम्मान और स्वाभिमान है।” आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियाँ नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है अतः हमे कई कदम आगे बढ़कर बेटियों को उनका सम्मान देना ही चाहिए। रैली में चीफ प्रॉक्टर शुभम भाटी, विकास मोहन, शैंकी त्यागी, हरेंद्र सिंह, रिंकेश कुमार, विवेक स्वामी ,डॉ० सरफराज आलम, प्रमोद कुमार, माजीद अली, अक्षय कुमार, रोहित कुमार, कविता, डॉ० पूनम तेवतिया, इरम राजपूत, करीना चौधरी, डॉ० जुली, बबिता, हिना आदि का सहयोग रहा।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Hapur News : A huge rally organized on the occasion of National Girl Child Day at Rudra College
Thanks!