हापुड़ न्यूज़ : रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर के 10 छात्रों का मैरिनो इंडिया में चयन हुआ। आपको बता दे कि जनपद हापुड़ के ग्राम नानपुर में स्थित में एक जॉब फेस्टिवल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य डॉ० पवन तोमर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जॉब फेस्टिवल में मैरिनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी सुमित चौधरी और डॉ० सुमित पाण्डेय तथा कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० शुभम भाटी उनके सहायक अध्यापक रिंकेश कुमार, मुकेश कुमार उपस्थित रहे। जॉब फेस्टिवल में लगभग 85 विधार्थियों ने भाग लिया। मैरिनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा सभी विधार्थियों का मूल्यांकन करने के पश्चात 10 विधार्थियो को अपनी प्रतिभा के आधार पर रोजगार हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई।
मेंरिनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा इस फेस्टिवल के आयोजन पर संतुष्टि जताते हुए कहा की कंपनी द्वारा उन्ही विधार्थियों का चयन किया जाता है जो हर लिहाज से फिट हो। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० पवन तोमर ने मेंरिनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है। शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, हम जितना अधिक संघर्ष करते है जीत हमारी उतनी ही शानदार होती है। प्राचार्य महोदय ने चयनित छात्रों को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।