हापुड़ जनपद के ग्राम नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के डॉक्यूमेंटेशन विभाग में कार्यरत मिथुन कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। मिथुन कुमार की जॉब विदेश में लग गई है। आज कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गंगादाससिंह ने मिथुन कुमार को बुकें व एक डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि मिथुन कुमार एक निष्ठावान व कर्मठ एम्पलॉयी है, उन्होंने हमारे ग्रुप के रूल्स एवं रेगुलेशन का पूर्णतः पालन किया। लगभग दो माह पूर्व उन्होंने संस्थान को पूर्व सूचना दे दी थी और अभी भी डॉक्यूमेंटेशन विभागाध्यक्ष विकास मोहन के न आने पर मिथुन ने संस्था के अनुरोध पर कई दिन कार्य किया।
डॉ० गंगादास सिंह ने कहा की किसी संस्थान से कही अन्यत्र जाना कोई बुरी बात नहीं है पर इसी तरह जाना चाहिए कि जाने वाले को बाद में भी याद किया जाये। इस अवसर पर सभी स्टाफ मेंबर्स ने मिथुन को भावभीनी विदाई दी और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Hapur. Emotional farewell to Mithun Kumar working in Rudra Institute of Technology Nanpur Hapur