क्रिकेट में गुर्जर कौन कौन है? | Gurjar who is who in cricket? | गुर्जर क्रिकेटर लिस्ट

क्रिकेट में गुर्जर कौन कौन है? | Gurjar who is who in cricket? गुर्जर क्रिकेटर लिस्ट


क्रिकेट जगत की दो हस्ती जो कर रही है जो गुर्जर समाज का नाम क्रिकेट जगत में रोशन कर रही है। इनमे से एक जिनको कोन नहीं जानता पूरे विश्व मे अपनी अलग एक पहचान बनाने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के बोलर भुवनेश्वर कुमार गुर्जर है। आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों खिलाड़िओ के बारे में कुछ जानकारी देने की कोशिस करगे, यदि आप भी इनके बारे में जनना चाहते है तो इस आर्टिकल का पूरा पढ़े और ये भी बताये कि हमने जो जानकारी आपको दी है सही है या नहीं यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसको शेयर जरूर करे

पहला नाम है भुवनेश्वर कुमार गुर्जर का – भुवनेश्वर कुमार गुर्जर अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है इनको सायद ही कोई होगा जो न जनता है, भुवनेश्वर कुमार गुर्जर का जनम गांव – लुहारली, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में 5 फ़रवरी 1990 मे हुआ था। भुवनेश्वर कुमार की शादी 23 नवंबर 2017 में नूपुर नागर ( इंजीनियर ) से हुई जो कि मेरठ जिले के गाँव. भिँडवाडा मवाना से हैं और वर्तमान निवासी मेरठ के गंगानगर से है

  • भुवनेश्वर कुमार गुर्जर
  • गांव – लुहारली, जिला बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश ,

पिता का नाम – किरण पाल सिंह ( Sub – Inspector ) , माता का नाम – इंद्रेश सिंह ( House Wife ) , बहन का नाम – रेखा मावी ( जो की अधाना परिवार की बहू है )

इनका जन्म 5 फ़रवरी 1990 मे हुआ, भुवनेश्वर कुमार गेंद को विकेट के दोनों तरफ़ स्विंग करने में माहिर है, जिसके कारण वो भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख गेंदबाज़ हैं। उनके बिना भारतीय क्रिकेट टीम अधूरी लगती है भुवनेश्वर कुमार ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन 2012 में भारत-पाकिस्तान के ट्वेंटी ट्वेंटी सीरिज से शुरु किया था।

भुवनेश्वर कुमार की शादी 23 नवंबर 2017 में नूपुर नागर ( इंजीनियर ) से हुई जो कि गाँव. भिँडवाडा मवाना से हैं और वर्तमान निवासी मेरठ के गंगानगर से है इनके, पिता का नाम – यशपाल सिंह नागर ( Retired CBI Officer ) है

और अब बात करते है दूसरे जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 मे अपनी अलग ही एक छाप छोडी है। उन्होंने बड़े बड़े बल्ले बाजों को पानी पिलाया है। इनका नाम है शिवम मावी – शिवम मावी गुर्जर (Shivam Mavi) एक भारतीय क्रिकेटर है। दिसम्बर 2017 में इनका चयन 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ। इनका जन्म 26 नवम्बर 1998 को नोयडा में हुआ था। ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते है और ये हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।

इसी बीच 2018 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में इन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा है, मावी का यह पहला इंडियन प्रीमियर लीग था।

  • नाम – शिवम मावी
  • गांव – सीना
  • तहसील- मवाना
  • जिला – मेरठ

मेरठ के सीना गांव के किसान परिवार से हैं शिवम्। सुविधाओं के बिना “संघर्ष” कर इस मुकाम को पाने वाले इस युवा के जज्बे को “सलाम”।

यह भी पढ़े

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Gurjar who is who in cricket?

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *