सरकार पुरस्कार देगी | सड़क हादसों मे करे घायलों की मदद व पाएं 5 हजार रुपए इनाम..

सड़क हादसों में घायलों को समय पर हॉस्पिटल भेजा जा सके। इस दिशा में सड़क परिवहन और राज मंत्रालय ने एक अच्छी पहल की है। जो लोग घायलों की मदद करके उन्हें अस्पताल तक पहुंचाएंगे, सरकार उन्हें पुरस्कार देगी। दरअसल, आमतौर पर सड़क हादसों के दौरान कम लोग ही घायलों की मदद के लिए आगे आते हैं। ज्यादातर लोग पुलिस की पूछताछ से बचने मदद करने से कतराते हैं। लोग पुलिस की पूछताछ से डरे बगैर सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए आगे आए, इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए सड़क परिवहन और राज मंत्रालय ने ऐलान किया है, जो व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी। मंत्रालय ने सोमवार को ‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।मंत्रालय ने कहा कि नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा।

Leave a Comment