गूगल का मालिक कौन है? | Google Ka Malik Kaun Hai? | Google Owner Name

गूगल का मालिक कौन है? | Google Ka Malik Kaun Hai? | Google Owner Name: गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है. अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो ये अमेरिकी बिज़नेसमेन है और Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को, रूस में हुआ था

गूगल का मालिक कौन है और गूगल किस देश का ऐप है यदि आप Google से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ हमने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

गूगल का मालिक कौन है

गूगल के मालिक लेरी पेज और सेर्गे ब्रिन है इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 4 सितम्बर 1998 में की थी. Google कंपनी को आज सभी लोग जानते है साधारण भाषा में कहा जाये तो गूगल के बिना इन्टरनेट आधा अधुरा है. जब भी किसी को कुछ भी सर्च करना हो तो लोग इसका सहारा लेते है. क्योंकि इसके पास हर सवाल का जबाब है और हर प्रशन का उत्तर भी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

गूगल का मुख्यालय कहाँ है?

इसका मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, अमेरिका में है.

Youtube की स्थापना कब हुई थी?

गूगल की स्थापना 4 सितम्बर 1998 में Menlo Park, California, United States से हुई थी.

गूगल किस देश की कंपनी है?

यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी है इसकी शुरुआत करने वाले व्यक्ति अमेरिका के नागरिक है.

Google का ओनर कौन है?

इसके मालिक Larry Page और Sergey Brin है.

गूगल के CEO कौन है?

Google कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई है जो की एक भारतीय व्यक्ति है और 2 अक्टूबर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Who owns Google? , Google Ka Malik Kaun Hai? , Google Owner Name

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *