Ganna Payment : नंगलामल ने किया पांच करोड़ का गन्ना भुगतान, 2021-2022

नंगलामल ने किया पांच करोड़ का गन्ना भुगतान, 2021-2022 –

Ganna Payment : मेरठ जिले की सभी छह चीनी मिलों में नये पेराई सत्र 2021-22 के तहत गन्ना पेराई शुरू हो चुकी है। नये पेराई सत्र में चीनी मिलों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। वहीं, पुराने पेराई सत्र 2020-21 में किसानों का पूर्ण गन्ना भुगतान न करने पर मोहिउद्​दीनपुर व किनौनी चीनी मिलों को डीएम व जिला गन्ना अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि नये पेराई सत्र 2021-22 के अंतर्गत नंगलामल चीनी मिल ने किसानों को पांच करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। यह भुगतान गन्ना समितियों के माध्यम से एडवाइज सहित जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य चीनी मिलों के अध्यासियों को भी गन्ने का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना किसानों का समय से भुगतान न करने पर मोहिउद्​दीनपुर व किनौनी चीनी मिलों को डीएम व गन्ना विभाग नोटिस जारी करते हुए शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि एसएमएस पर्ची पर निर्धारित तिथि व समय पर गन्ना तुलवाएं तथा शेष रह गए घोषणा-पत्र तत्काल भरकर जमा कर दें। जिससे गन्ना आपूर्ति बाधित न हो।

Leave a Comment