WhatsApp | वॉट्सऐप में आया मजेदार स्टिकर पैक, डार्क मोड में भी जल्द दिखेगा बदलाव
WhatsApp चैटिंग में अब आपको और मजा आने वाला है। कंपनी ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए नया स्टिकर पैक- Mozao रिलीज किया है। नए स्टिकर पैक को ऐंड्रॉयड के साथ iOS यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने इस नए स्टिकर पैक को ब्राजील में रिलीज किया है। खास बात है कि नए स्टिकर पैक का लुत्फ दूसरे देश के यूजर भी उठा सकते हैं।
सभी वॉट्सऐप वर्जन के लिए हुआ रोलआउट
Mozao नाम के स्टिकर पैक का साइज 1.5MB है और इसे वॉट्सऐप के सभी वर्जन के लिए रोलआउट किया गया है। यह एक रीजनल पैक है और इसीलिए ब्राजील के फोन नंबर से वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगइन करने पर यह स्टिकर पैक दिख जाएगा।
डेडिकेटेड लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के बाहर के यूजर नए स्टिकर पैक को एक डेडिकेटेड लिंक के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए ब्राउजर में जाकर https://wa.me/stickerpack/Mozao लिंक को ओपनल करें। नए स्टिकर पैक मं पुर्तगाली भााषा में मेसेज और डूडल दिए गए हैं।
यूजर इंटरफेस में हल्के बदलाव
इसके अलावा वॉट्सऐप ने अपने यूजर इंटरफेस में भी हल्के बदलाव किए हैं। कंपनी ने दो वॉट्सऐप चैट के बीच आने वाली लाइन को हटा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए नए स्टेबल अपडेट में आ सकता है। साथ ही कंपनी वॉट्सऐप बीटा वर्जन में डार्क मोड नोटिफिकेशन यूआई एलिमेंट्स को अब ब्लू कर दिया है।
ग्रीन की जगह ब्लू दिखेगा वॉट्सऐप लोगो
WABetaInfo के मुताबिक डार्क मोड में अब वॉट्सऐप लोगो, बैज, रिप्लाई और Mark as read बटन ग्रीन की बजाय ब्लू कलर के दिखेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी लाइट कलर थीम के लिए भी ऐसा ही कोई बदलाव कर सकती है। डार्क मोड में किए गए बदलाव को स्टेबल वर्जन के साथ कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: WhatsApp | Funny sticker pack came in WhatsApp, changes will be seen in dark mode soon