OYO Rooms: मुजफ्फरनगर में चार ओयो होटल सीज, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जांच के दौरान पूरे नहीं मिले थे दस्तावेज

Oyo hotels

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में चार ओयो होटल (OYO hotels) सीज कर दिए गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य होटल मालिकों में हड़कंप मचा है। – OYO Rooms

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली में बीते शनिवार को प्रशासन की टीम ने ओयो होटलों (Oyo hotels) पर कार्रवाई की। वहीं इस कार्रवाई से अन्य होटल मालिकों में हड़कंप मच गया। आपको मालूम है कि आज आपके आस पास ओयो होटलों की बाढ़ से आ गई है।

पहले होटल या ओयो होटल बड़े नगरों में हुआ करते थे। मगर फिर समय बदला और छोटे शहरो और बड़ी सड़को को आस पास इन होटलो का निर्माण होने लगा है। मगर अब तो गावो से लेकर स्कूल के आस पास अनगिनत होटलो का निर्माण हो गया है। यहाँ क्या होता है ये तो आपको बताने की आवश्यकता है नहीं, मगर कुछ प्रशासन की सरफरस्ती में कुछ पर आंखे मुदने के कारन ये अवैध बिजनेस फल फूल रहा है।

बताया गया कि एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ डॉ. रवि शंकर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने शनिवार को नगर और आसपास चलाए जा रहे ओयो होटलों की जांच की। दस्तावेज पूरे न होने के कारण चार होटलों को सीज कर दिया गया।

सीओ डॉ. रवि शंकर ने बताया कि सूचनाएं मिल रहीं थीं कि क्षेत्र में ओयो होटल अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इनमें बच्चों से कार्य भी कराया जा रहा है। इसी को लेकर जांच पड़ताल की गई। जांच में पाया कि सराय एक्ट या ओयो होटल चलाने का प्रमाण नहीं था। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया। रजिस्ट्रर में एंट्री भी नहीं थी। इस पर चार ओयो होटल सीज किए गए।

F&Q

Does OYO allow girlfriend?

Yes. No law in the country denies an unmarried couple a stay in a hotel. However, checking-in a couple is at the discretion of the hotel owners / managers.

Can police harass couples in OYO?

No , there is no risk of police raid in OYO rooms for couples if you booked a couple friendly hotels and you submitted valid I’d proof at reception.

What is OYO and why is it famous?

OYO is a global platform that empowers entrepreneurs and small businesses with hotels and homes by providing full stack technology that increases earnings and eases operations. Bringing affordable and trusted accommodation that guests can book instantly.

क्या ओयो गर्लफ्रेंड को अनुमति देता है

हाँ। देश में कोई भी कानून अविवाहित जोड़े को होटल में रहने से मना नहीं करता है। हालांकि, एक जोड़े में चेक-इन करना होटल मालिकों/प्रबंधकों के विवेक पर है।

Does police raid OYO hotels?

If you choose a couple-friendly hotel and submit a valid ID proof then there is no fear of a police raid in the OYO Hotel. Is there a chance of police raid in OYO Rooms? Not at all! Oyo rooms are very safe and one of the most reputed names in the Indian hotel industry

क्या मैं ओयो में अपनी गर्लफ्रेंड से मिल सकता हूं?

नहीं, ऐसा कोई कानून नहीं है जो अविवाहित जोड़ों को एक साथ रहने या होटल में चेक-इन करने से रोकता हो।

क्या पुलिस ओयो रूम्स पर छापा मारती है?

विशेष परिस्तिथि और बगैर किसी वाजिब कारण के Police किसी भी OYO Rooms में छापा नहीं मारती।

कपल्स ओयो को क्यों चुनते हैं?

कपल्स के लिए Oyo Rooms का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? “मैम, आपके पास एक स्थानीय आईडी है, हम आपको एक कमरा नहीं दे सकते।” OYO रूम्स बचाव के लिए आए हैं। Their app features a ‘relationship mode’ which helps users find hotels that are couple-friendly, that is, they allow unmarried couples even with local ids to check in without any hassles .

ओयो रूम के अंदर क्या होता है?

OYO Room में क्या होता है – OYO Room भी एक सामान्य रूम ही होता है जिसमे वही सब होता है जो दूसरे अन्य सामान्य रूम में होता है मतलब की अगर आपने अपने लिए कोई रूम बुक किया है तो आप उसमे सो सकते है, खा सकते है, आराम कर सकते है या अपने पार्टनर के साथ है तो वह सब भी कर सकते है जो आप सोच रहे है।

लॉज अविवाहित जोड़ों के लिए सुरक्षित है?

एक भी कानून में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि एक अविवाहित जोड़ा होटल में एक साथ नहीं रह सकता है। न्यायाधीशों और वरिष्ठ वकीलों ने खुले तौर पर स्पष्ट किया है कि भारतीय संविधान में ऐसा कोई अधिनियम या खंड नहीं है जो होटल, लॉज, होमस्टे को अविवाहित जोड़ों को कमरा देने से रोकता हो।

OYO का मतलब क्या होता है?

OYO (ओयो) ka full form: ON YOUR OWN ROOMS (ऑन योर ओन रूम्स) OYO (ओयो ) का फुल फॉर्म या मतलब ON YOUR OWN ROOMS (ऑन योर ओन रूम्स) होता है, जो भारत की सबसे बड़ी स्टार्ट-अप कंपनी में से एक है।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: OYO Rooms: Four Oyo hotels in Muzaffarnagar seized, action created stir, documents were not found complete during investigation

Thanks!

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *