Hardoi- कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए खानूपुर प्रधान ने सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की ली शपथ
विशाल बाजपेयी
पाली, हरदोई । पाली क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुर के पंचायत भवन में खानूपुर ग्रामसभा के ग्राम प्रधान अमित कुमार और सभी 15 ग्राम पंचायत सदस्यों ने एक सादे समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पद और गोपनीयता की शपथ ली, साथ ही ग्राम सभा के विकास का संकल्प भी लिया।
पाली इलाके के ग्राम मेहंदीपुर स्थित पंचायत भवन में खानूपुर ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान अमित कुमार ने शपथ ग्रहण के मौके पर कहा कि ग्राम पंचायत की जनता ने उन पर जो विश्वास किया है, उस पर वह सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि ग्रामसभा के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके । इसके अलावा केंद्र और राज्य की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रत्येक ग्रामीण को मिल सके । उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमित कुमार ने कहा कि सभी 15 ग्राम पंचायत सदस्यों के सहयोग से ग्राम पंचायत मे विकास कराने का काम करेंगे। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खानूपुर में अमित कुमार ने 378 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि प्रकाश को 131 वोटों से हराकर प्रधान पद पर जीत हासिल की थी । शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर शिवनंदन, विनीत, रवनीश, किंदरलाल, रामरूप, महेश नेता राधेश्याम, सुनील, सुशील और रामनिवास आदि मौजूद रहे
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Following the Hardoi- Kovid guideline, Khanupur Pradhan took oath of office and secrecy along with the members