पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश | पापा की पुण्यतिथि स्टेटस इन हिंदी | पापा की प्रथम पुण्यतिथि पर संदेश | माँ की पुण्यतिथि पर दो शब्द | Pita Ji ki Punyatithi Par Quotes | Papa Ki Punyatithi Status in Hindi:- अगर आप अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना चाहते है और आप पिताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए कोई अच्छा सा Quotes यानि की संदेश ढूंढ रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको 100+ से ज्यादा Papa Ki Punyatithi Par Quotes in Hindi बताने वाले है।
पिता हमारे जीवन में काफी ज्यादा अहमियत रखते हैं, यह हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए तथा हमारी जरुरतो को पूरा करने के लिए अपनी इच्छाओ का त्याग कर हमारे लिए मेहनत करते हैं लेकिन एक समय ऐसा होता है जब पिता घर वालो का साथ छोड़ कर बड़ी दूर हम सब से कही दूर चले जाते है और इस समय पूरा परिवार अत्यंत दुखी होता है पर क्या करें मृत्यु एक तीखा सत्य है। जो भी इस संसार में आता है वो एक न एक दिन हम सब को छोड़कर चला जाता है। हमने आपको इस आर्टिकल में जो भी कोट्स बताये है उन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है और अपने पिता को श्रद्धांजलि दे सकते है। तो चलिए जानते है पापा की पुण्यतिथि स्टेटस इन हिंदी।

Table of Contents
Pita Ji/Papa Ki Punyatithi Par Quotes | पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
- यूँ तो दुनिया के सारे गम
मैं हंस के ढो लेता हूँ,
पर जब भी आपकी याद आती है
मैं अक्सर रो देता हूँ। - दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो..धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा ……..पापा जी हमारे दिलों में सदा विचारित रहेंगे।
- एक महान आत्मा जो हम सबको नया सवेरा दिखाने वाले थे…हम सब के नजरों से वोझल हो गए, ..भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।…. !! पापा जी हम सब आपके विचार को अपने अंदर जिंदा रखेंगे !!
- आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो,
आपने हमे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है,
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ओम शांति ! - वक़्त बीत गया लेकिन रह गयी हैं वक़्त की परछाईं
आपके जाने के बाद कुछ बची है तो बस तन्हाई
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू और दिल बैठ जाता है
जब भी याद आती है बातें जो आपने थी बताई। - उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त….रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं….ईश्वर पूज्य पापा जी को अपनी कृपा छाया में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें……ॐ शांति ॐ
- हर रिश्ते के बहुत इंसान मिल जाएंगे मगर
पिता एक ऐसा रिश्ता है
जो सिर्फ एक इंसान से जुड़ा होता है
love you my loving papa - दुःखद समाचार प्राप्त हुआ….इस दुःख भरे समय में…ईश्वर आपको और आपके…परिवार को शक्ति और साहस दे.
- यादों का आशिया है जहां बस मेरे पापा रहते है वहा।
मिस यू पापा।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति ! - हर ग़म हर दर्द को मैं, हंसते-हंसते सह लेता हूं
दिल की बातें अपनी, अपने दिल से ही कह लेता हूं
मगर पापा जब आपकी याद आती है तो
अपनी आंखों को जी भर के रोने को कह देता हूं
पापा आप दूर क्यों चले गए?
Love you and miss you always
- मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,…यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं….हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि….दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें…..पापा जी हमारे दिलों में सदा विचारित रहेंगे
- पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
i miss u papa - अंकल जी के जाने का दुःख जितना आपको है…उतना शायद ही किसी को हो…पर दुःख की इस घड़ी में…आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं…हम सब आपके साथ हैं ..
- पिता की याद आती है,
अक्सर मुझे रुलाती है,
उनकी कुछ कहीं बातें,
चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। i miss u papa - पापा फिर कहीं से लौट आओ ना
खेल खिलौने बचपन के फिर लाओ ना
नींद नहीं आती है अकेली रातों को
आकर मुझ को गोदी में सुलाओ ना - यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है…मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं….आपकी पापा जी की आत्मा को शांति मिले…….हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।
- सुधार लूँ मैं गुस्ताखियाँ जिन्दगी की
अब गलती करने पर मुझे कहाँ कोई डांटता है,
अकेले ही जूझता हूँ अब मैं जिन्दगी से
आपकी तरह मेरे दर्द कहाँ कोई बांटता है।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति ! - आपने मुझे हमेशा मेरा साथ दिया है,
लेकिन मुझे ये नही पता था कि
एक दिन आप मुझे हमेशा के लिए छोड़कर चले जायेंगे !
I Miss U Papa - बात कड़वी मगर सच हैं,…मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं.
- कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई …कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए -रहमान फ़ारिस
- इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति ! - आप हमे हमेशा के लिए अकेला छोड़कर चले गए,
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि
आप जहाँ कही भी रहे, हमेशा खुश रहे. ओम शांति !
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे ! - होनी ने कैसी ये अनहोनी कर दी
हंसती मुस्कुराती ज़िंदगी रोनी कर दी
ना जाने ये मौत कहां से आई और दूर ले गई आपको
फूलों की राह को कांटों की बिछौनी कर गई - आज भी मैं तुमको अपनी यादों में पाता हूँ,….जब मुश्किल में होता तब-तब आंसू बहाता हूँ,…गये थे मुझसे कहकर बस इज्जत के लिए जीना,….प्रगति-पथ पर निकलने से पहले सिर झुकाता हूँ.
- हाँ मैं खुश था उस बचपन में
जब आपके कंधे पर बैठा था,
मगर बहुत रोया था जब
मेरे कंधे पर आप थे। - जब भी कमी खलती है आपकी
आपकी यादों से मुलाकातें कर लेता हूँ,
अब आपसे मिलना मुमकिन कहाँ
इसलिए आपकी तस्वीर से बातें कर लेता हूँ।
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे ! - मेरी ज़िंदगी में महकते और
खिलखिलाते फूल कैसे खिले
इसका पता मुझे तब चला
जब एक दिन कांटों से भरे
मैंने आपके जूते पहने लिए - पापा आप मेरा सहारा थे,
मेरी मंजिल का किनारा थे,
अब मैं अकेला हो गया हूं,
आप मेरे एक अच्छे साथी थे।
love you my loving papa - अब नहीं लौट के आने वाला….घर खुला छोड़ के जाने वाला -अज्ञात
- हर पल अहसास होता है
आप यहाँ ही हों जैसे,
काश ये हो जाये मुमकिन
मगर ये मुमकिन हो कैसे? - जब भी पापा की याद आती है,
मेरी आंखों में नमी आ जाती है,
उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर,
एकदम से खामोशी छा जाती है।
ओम शांति ! - आपकी कमी को मैं हर रोज़ महसूस करता हूँ
ख़ुशी में भी अपनी में ग़म महसूस करता हूँ
आपसे मिलना अब मुमकिन नहीं पापा जी
इसीलिए आपको अपनी यादों में महसूस करता हूँ - जिंदगी जीना आपने सिखाया,
हर मुसीबत में साथ निभाया,
आपके जाने के बाद,
मैंने खुद को अकेला पाया। - मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों …..तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं -मीर तक़ी मीर
- ज़िंदगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ कमी सी है
कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आंखों में नमी सी है
जब से गए हैं आप मुझे अकेला छोड़ कर पापा जी
चलती फिरती ज़िंदगी मानो थमी सी है
आप की पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
I love you my loving papa - आती है आपकी याद तो मैं रो लेता हूँ
रो कर ख़ुद ही अपने आँसू धो लेता हूँ
जब नींद ना आए तो पापा आपकी तस्वीर
सिरहाने रख कर सो लेता हूँ - उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी स
- ूरतें …..रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
- जब कभी 🤤आप मुझे डांटते🌀 थे तो बुरा !!
लगता🧏 थालेकिन आपकी 🪴डांट के बिना !!
यह ☘️जीवन पापा मुझे अब बहुत 🌷बुरा लगता है !!
फिर 👉कहीं से मुझे डांटने🧓 आ जाओ ना पापा !!
- है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की ….मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ…याद बस यह रखना कि उम्मीदें उनको….भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये….पापा जी हमारे दिलों में सदा विचारित रहेंगे।
- आती है 🤷आपकी याद तो मैं रो 😤लेता हूँरो !!
कर ख़ुद🙆 ही अपने आँसू 😪धो लेता हूँ !!
जब 🤤नींद ना आए तो पापा👳 आपकी !!
तस्वीर 🧓सिरहाने रख कर सो 🛌लेता हूँ !! - मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,…यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं….हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि….दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें…..पापा जी हमारे दिलों में सदा विचारित रहेंगे
- अब नहीं लौट के आने वाला….घर खुला छोड़ के जाने वाला
- जीवन एक संयोग मात्र है…सुख और दुःख कर्मवार आते हैं…ईश्वर आपको हिम्मत और…दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
- वो आज ही का दिन था जब हमारी दादी ने हमें अलविदा कहा था,
आज दिन ही हमारी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था।
आज आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि। - उतना शायद ही किसी को हो…पर दुःख की इस घड़ी में…आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं…हम सब आपके साथ हैं।
- भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,..भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति
- हर रिश्ते🤷 के बहुत इंसान 👤मिल जाएंगे !!
मगर 🧓पिता एक ऐसा रिश्ता👳 हैजो सिर्फ !!
एक इंसान👤 से जुड़ा होता है !! - पापा 🧓जी आप इस दुनिया 🌏से दूर चले गए हैं !!
लेकिन मेरे ♥️दिल में आप अभी भी🤷 जिंदा हो !!
आप की 🌬️पुण्यतिथि पर आपको🌴 भावभीनी श्रद्धांजलि !!
🙏 Miss you always papa ji 🙏 - जब से आप गए हर पल सुना सुना सा लगता है,
आपके बिना सब कुछ अधुरा सा लगता है।
पुण्यतिथि पर आपके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम। - ज़िंदगी🤷 में सब कुछ है मगर 👤फिर भी कुछ !!
कमी 🌪️सी हैकितना भी मुस्कुरा🧓लूँ मगर इन !!
आंखों 👁️में नमी सी हैजब☘️ से गए हैं !!
आप 🌷मुझे अकेला छोड़ कर पापा👤 जीचलती !!
फिरती👳 ज़िंदगी मानो थमी 🌳सी है आप की !!
पुण्यतिथि🙏 पर आप को अश्रुपूर्ण 🌀श्रद्धांजलि !! - इस मतलबी दुनिया में कहा कोई टिक पाता है,
इंसान अपनी ही तकदीर कहा लिख पाता है,
आपने हमें जिंदगी के मायने सिखाये,
वरना इस दुनिया में कहा मैं कुछ कर पाता है।
ईश्वर आपकी पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करे। - दिल♥️ की बातें अपनी अपने 💓दिल से ही !!
कह लेता 🌿हूंमगर पापा जब आपकी 👭याद आती है !!
तोअपनी👁️ आंखों को जी भर के😤रोने को कह !!
देता हूं🧑🦳पापा आप दूर क्यों 🌼चले गए !!
🙏Love you and miss you always🙏 - बहुत📗 किताबें पढ़ी 👭लेकिन पापा !!
जो आप ⚜️ज़िंदगी का पाठ🧓 पढ़ा गए !!
वह किसी 📗किताब में नहीं ☘️मिला !!
🙏 Miss you forever papa ji 🙏 - पापा🧓 फिर कहीं से लौट आओ🌀 नाखेल !!
खिलौने 🌷बचपन के फिर लाओ 🍃नानींद नहीं आती है !!
अकेली🌑 रातों कोआकर मुझ को🧑🍼 गोदी में सुलाओ ना !!
- आपके बिना यह जिंदगी अधुरी सी लगती है,
चलती फिरती जिंदगी मानों थम सी गई है,
पुण्यतिथि पर आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि। - होनी 🪴ने कैसी ये अनहोनी🌪️ कर दीहंसती !!
मुस्कुराती😟 ज़िंदगी रोनी😤 कर दीना जाने ये !!
मौत 🛌कहां से आई और दूर ले गई आपको🌷फूलों !!
की राह🌪️ को कांटों की बिछौनी🌬️ कर गई !! - मेरी🧑🦱 ज़िंदगी में महकते और खिल 🪴खिलाते !!
फूल🌷 कैसे खिलेइसका पता👳 मुझे तब चलाजब !!
एक दिन🌪️ कांटों से भरेमैंने आपके⛸️ जूते पहने लिए !! - आपकी पुण्य आत्मा को दंडवत प्रणाम करते हुए
ईश्वर आपकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। - दादाजी की सिखायी हुई बातें आज भी याद आती है मुझे,
दादा जी आपकी कमी आज भी खलती है मुझे,
जब से आप छोड़कर गए तब से आपकी कमी खलती है मुझे।
भगवान आपकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे।
- पिता की सलाह और मार्गदर्शन के बिना, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते।
- पिता की कड़ी मेहनत और संघर्ष ने ही हमें आगे बढ़ने की ताकत दी है।
- पिता का संघर्ष हमें जीवन के हर मोड़ पर सहारा देता है, हमें राह दिखाता है।
- पिता के साथ बिताये गए समय की महत्वपूर्णता को हमें उनके बिना होते हुए एहसास होता है।
- पिता की देखभाल और प्यार के बिना, हमारा जीवन अधूरा सा लगता है।
- पिता की ममता और स्नेह से ही हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
- पिता के बिना जीवन अधूरा होता है, उनकी उपस्थिति हमें शक्ति प्रदान करती है।
- पिता ही वह मार्गदर्शक होते हैं, जिनकी वजह से हम सही दिशा में चल पाते हैं।
- पिता की ममता और देखभाल के बिना, हमारा जीवन अधूरा होता।
- पिता के प्यार की तुलना कोई भी प्यार से नहीं कर सकता, क्योंकि वो अद्भुत होती है।
- पिता के आशीर्वाद से ही हम अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं।
- पिता के संघर्षों से हमें सीख मिलती है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए।
- पापा, आपके बिना ये कैसी दीवाली…
सब कुछ तो है पास फ़िर भी हाथ ख़ाली…
ख़ुदा से पूछू मैं रोज़ बनकर सवाली…
आखिर उनके बिना कैसे मनाऊँ दीवाली… - कोई ऐसी किताब नही..
जिसके शव्द हकीकत में बदल जाए…
मै लिखती पापा.. और
आप मेरे पास आ जाते. - होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
सभी इंसान बेबस हो जाता हैं
आपके पिताजी जी की आत्मा को शन्ति मिले.और
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और साहस प्रदान करे …. ॐ शान्ति - आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है। - उठ गया सिर से उस हाथ का साया,,
जो कभी अपने कंधों पर बिठा कर घुमाते थे,,
जब जरूरत होती हैं तब अपनो का छोड़कर जान
भी गजब की रीति हैं।।
पिता की पुण्यतिथि पर कोटेशन | पिता की पुण्यतिथि पर दो शब्द
पिता की पुण्यतिथि पर वर्षगांठी समारोह का आयोजन करना एक गहरे भावनात्मक पल होता है। यह दिन हमें वह समय याद दिलाता है जब हमने अपने पिता के साथ बिताए गए अनमोल पलों को साझा किया था। पिता की यादों का माहौल फिर से जीवंत हो जाता है और हमारे दिल में उनकी आवश्यकता और महत्व की अवश्यकता को महसूस कराता है।
इस दिन हम पिता के आदर्शों, संघर्षों, और सीखों को याद करते हैं, जिनसे हमने उनके साथ बिताए वक्त में अपनी आत्मा को और अधिक समृद्ध किया। उनके आत्मविश्वास और संघर्ष की कहानियाँ हमें मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करती हैं, जिनसे हम अपने जीवन को और भी महत्वपूर्ण बना सकते हैं।
इस दिन हम पिता की आत्मा की शांति की कामना करते हैं और उनकी यादों को सदैव जीवंत रखने का संकल्प लेते हैं। हम उनके द्वारा सिखाए गए मूल्यों का पालन करने का प्रतिबद्ध रहते हैं और उनकी स्मृति को समर्पित करते हैं। इस दिन हम उनके साथी और मार्गदर्शक के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करते हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा करते हैं।
Papa/Pita Ji Ki Punyatithi Status in Hindi
Read Also :-
- माँ की पुण्यतिथि पर कोटेशन
- माँ पार्वती के 1008 नाम
- एलविश यादव का मोबाइल नंबर
- माँ दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम