मवाना | मेरठ जिले के गांव मवाना खुर्द में सड़क और नाला निर्माण हो रहा है। जिसमे सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हठधर्मिता से किसानो के खेतो पर जाने वाले रास्ते बंद हो गये है। जिससे किसानो को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। वही गांव वालो का नाले निर्माण में ठेकेदार दुवारा पक्षपात करने का आरोप है। जिससे नाला अजगर साप की तरह बन रहा है।
गांव वालो ने इन समस्याओ को दूर करने की मांग की है। इस संबंध में किसानों ने कहा कि जल्द ही राज्य मंत्री व विधायक दिनेश खटीक को समस्या से अवगत कराया जायेगा। गांव वालों का कहना है नाला और सड़क निर्माण के लिए बनाए नियमों में विसंगतियां है। गांव वालो का कहना है कि हमे उम्मीद है कि हमारी समस्याओं का निदान राज्य मंत्री जरूर करेंगे।
आपको बता दे कि गांव वालो इन समस्याओ को लेकर मुख़्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज की है और साथ ही पीएमओ और सीऍम ऑफिस व उप मुख़्यमंत्री केशव प्रशाद मोर्ये को भी ट्वीट किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार का सुरक्षा और दुर्घटना बचाव का इंतजाम नहीं है, यहाँ आये दिन दुर्घटना हो रही है। और हर समय जाम लगा रहता है।

- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Farmers will meet Minister of State Dinesh Khatik to protest against the dogma of Mawana Khurd road construction contractor