न्यूज पोर्टल से कमाई | ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल | News Portal

न्यूज़ पोर्टल बनाने की विधि, न्यूज चैनल रजिस्ट्रेशन, न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करें न्यूज़ पोर्टल बनाने का तरीका, न्यूज चैनल कैसे शुरू करें, हिंदी न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन, न्यूज पोर्टल से कमाई, ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल, News PortalNews Portal kaise Shuru kare | How To Start News Portal | ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल

How to start news portal

अगर आप भी अपना एक नया न्यूज पोर्टल शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि News Portal kaise shuru kare और इसकी प्रक्रिया क्या है? न्यूज पोर्टल शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे और आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए। न्यूज पोर्टल रजिस्ट्रेशन (News portal registration) कैसे और कहां होता है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। भारत में समाचार वेबसाइट कैसे शुरू करें (How to start a news website in India)। तो आइए अब बिना देर करे जानते हैं कि कैसे आप आसान तरीके से न्यूज पोर्टल या न्यूज वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

न्यूज पोर्टल क्या होता है? (News Portal kya hota hai)

आपको बता दे कि न्यूज पोर्टल डिजिटल मीडिया के अंतर्गत आता है। इस पर हम इंटरनेट और स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से किसी भी न्यूज वेबसाइट पर जाकर न्यूज पढ़ते और देखते हैं। समाचार पोर्टल को ही Web Portal या web media या online media या digital media कहा जाता है। न्यूज पोर्टल को न्यूज वेबसाइट भी कहा जाता है। इसके साथ ही इसे न्यू मीडिया भी कह सकते है। यह इंटरनेट आधारित मीडिया है। जैसे www.newszon.in आज का न्यूज पोर्टल है।

यह भी पढ़िए:- एक बेहतरीन हिंदी न्यूज पोर्टल कैसा हो? | How to start a news portal?

भारत में समाचार पोर्टल का करियर स्कोप (Career Scope of News Portal in India)

जैसा कि आप जानते है कि न्यूज पोर्टल न्यू मीडिया के रूप में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जब से युवाओं के हाथ में स्मार्टफोन आया है तब से News Portal का चलन तेजी से बढ़ा है। इसका कारण यह है कि लोग अब अपने फोन पर खबरें पढ़ते और देखते हैं। समाचार पत्रों और टीवी की तुलना में मोबाइल पर समाचार पढ़ना और देखना भी अधिक सुविधाजनक है।

आप टीवी पर खबर तभी देख सकते हैं जब आप घर पर हों। इसके लिए आपको एक खास समय निकालना होगा। उसी तरह समाचार पत्र को पढ़ने में भी आपको समय की कुछ समस्याएँ हो सकती हैं। लेकिन न्यूज पोर्टल या News Website पर किसी भी तरह के समय की कोई समस्या नहीं है। जब भी आपको समय मिले आप इस पर समाचार (news) पढ़ सकते हैं।

इसके साथ ही समाचार पत्र या टीवी चैनल News Portal की तुलना में एक महंगा संसाधन है। वहीं इंटरनेट तो हर किसी के स्मार्टफोन में हमेशा होता ही है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। इसकी खास बात यह है कि Web Portal पर आपको झटपट खबर मिल जाएगी, जो कि टीवी में कुछ हद तक संभव है।

आपको मालूम है कि अखबार में तो एक दिन पुरानी खबर आती है। आज की खबर कल के अखबार में आएगी। सूचना क्रांति के इस दौर में लोगों को इंतजार करने की आदत नहीं है। लोग किसी भी घटना को तुरंत मोबाइल पर देखते या सुनते हैं। इसी वजह से लोग न्यूज पोर्टल को पसंद कर रहे हैं।

आज पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है। इसी वजह से Digital Media यानि न्यूज पोर्टल का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। आज के समय में लोग पहले की तुलना में बहुत कम अखबार पढ़ते हैं और टीवी पर कम खबरें देखते हैं। इसकी वजह खुद Digital Media है। जिससे अखबार यानि Print Media का भविष्य भी अंधकारमय नजर आ रहा है।

जैसा कि आप जानते है आने वाले समय में डिजिटल मीडिया ही दुनिया पर राज करेगा। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आज के समय में जितने भी न्यूज चैनल और अखबार हैं, सभी ने अपने-अपने वेब पोर्टल शुरू कर दिए हैं. तो अगर आप Media Me Career बनाना चाहते हैं तो Digital Media आपके लिए (News Portal) सबसे अच्छा और सुनहरा मौका है ।

समाचार पोर्टल कैसे शुरू करें? (News Portal Kaise Shuru kare)

अपना नया न्यूज पोर्टल शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पोर्टल का एक अच्छा सा नाम तय करना होगा। आप किस नाम से News Portal या News Website चलाना चाहते हैं? इसके बाद आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा। अगर आपको नहीं पता कि Domain Name क्या होता है तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

Domain Name क्या होता है

डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का एक वेब एड्रेस होता है जिसकी मदद से समाचार पढ़ने वाले लोग आपके पोर्टल या वेबसाइट पर आते हैं। उदाहरण के लिए, www.newszon.in न्यूज़ ज़ोन आज के समाचार पोर्टल का डोमेन नाम है। जब आप इस डोमेन नेम को गूगल या किसी और सर्च इंजन में टाइप करेंगे तो आप इसकी साइट पर पहुंच जाएंगे। जहां से आप सभी तरह के समाचार पढ़ सकते हैं। इसी तरह आपको भी सबसे पहले एक डोमेन नेम खरीदना चाहिए।

आप Godaddy, Hostinger, Bigrock, Namechip, herohosty या अन्य डोमेन नाम बेचने वाली कंपनियों से डोमेन नाम खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 500 से 1000 हजार रुपये या इससे जयादा भी हो सकती है। आपको इसे हर साल रिन्यू कराना होता है। नवीनीकरण शुल्क भी उतना ही या उससे अधिक है।

यह भी पढ़िए:- एक बेहतरीन हिंदी न्यूज पोर्टल कैसा हो? | How to start a news portal?

यदि आप शुरुवात में पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो फ्री में Blogger पर अपनी वेबसाइट बना लें। इससे आपका बाकी खर्च बच जाता है। आप सिर्फ एक हजार में News Portal शुरू कर सकते हैं। यदि आप नहीं जानते कि कैसे बनाना है, तो आपको किसी से करवाना होगा। जिसकी कीमत 2 हजार से 5 हजार के बीच है। मगर आपको यदि आगे चलकर अच्छा नाम और पैसा कमाना है तो अपना डोमिन और होस्टिंग जरूर खरीद ले। इन दोना एक साल का खर्चा करीब 4000 के आस पास आएगा।

न्यूज पोर्टल

ब्लॉगर पर News Portal बनाने का फायदा यह है कि यहां पर आपको फ्री में होस्टिंग मिलती है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। फ्री की वजह से यंहा पर कुछ लिमिटेशन भी होती है। जिसकी वजह से आपका News Portal ग्रो होने में दिक्कत होगी।

यदि आप एक पेशेवर तरीके से एक समाचार पोर्टल चलाना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक अच्छी होस्टिंग खरीद लें और फिर वर्डप्रेस पर एक समाचार पोर्टल बनाएं। शुरुआत में ज्यादा महंगा होस्टिंग प्लान न खरीदें। आप अभी शुरुआत कर रहे हैं, आपको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है, इसलिए पहले आप शेयर्ड होस्टिंग खरीद लें। अगर आपको नहीं पता की Hosting क्या है और Hosting कहाँ से खरीदें तो अगले पोस्ट में हम आपको ये भी बताएंगे। जहां से आप किसी अच्छी कंपनी से सस्ते में Web Hosting खरीद सकते हैं।

hosting की लागत 1500 से 3 हजार प्रति वर्ष तक होती है। इसे भी एक साल पूरा होने से एक या दो दिन पहले रिन्यू कराना होता है। जिसके लिए आपको रिन्यूअल चार्ज देना होगा।

होस्टिंग (hosting) खरीदने के बाद किसी वेब डेवलपर से अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनवाएं। वेबसाइट बनाने का चार्ज 2 हजार से 5 हजार के बीच हो सकता है। इस तरह आप 5 से 10 हजार रुपये प्रति माह की कमाई वाला एक न्यूज पोर्टल बना सकते हैं। वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का फायदा यह है कि यहां कई SEO प्लगइन्स उपलब्ध हैं। जिसकी मदद से हम बहुत जल्द न्यूज़ पोर्टल को रैंक करा सकते हैं। जो ब्लॉगर में संभव नहीं है।

यदि आप भी अपनी वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए किसी की तलाश में है तो आप 999782633 पर whtasapp या कॉल करके बात कर सकते है, यहाँ बिलकुल सस्ते में न्यूज़ वेब पोर्टल बनाकर आपको दिया जायगा, यदि डोमिन और होस्टिंग आपकी है तो केवल 2000 रुपए में पूरी वर्डप्रेस पर वेबसाइट (न्यूज़ पोर्टल) बनवा सकते है।

क्या आप भी अपनी News Website पर काफी मेहनत करते हैं और आपको कोई खास फायदा नहीं होता है। News Portal भी एक व्यवसाय है। इसलिए आपको इसमें थोड़ा निवेश करना होगा। Hostinger एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग कंपनी है। यहां से आप 1200 या उससे कम में होस्टिंग खरीद सकते हैं। यह बहुत अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है। आप जो इसे मेरी वेबसाइट पढ़ रहे हैं। इस पर भी मैं Hostinger की Hosting का इस्तेमाल करता हूं।

आपको कई ऐसे वेब डेवलपर मिल जाएंगे जो सिर्फ होस्टिंग और वेबसाइट बनाने के लिए 2 से 5 हजार में चार्ज करेंगे। इसलिए मेरी आपको यही सलाह होगी कि आप इन वेब डिज़ाइनरों की होस्टिंग न लें। Hosting बहुत ही सस्ती और सस्ती है। जिससे आपको लाभ की जगह नुकसान ही होगा। आप अभी इस क्षेत्र में नए हैं। इसलिए आप होस्टिंग के महत्व को नहीं जानते हैं। अगर आप किसी अच्छी कंपनी की होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी साइट में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह साइट की रैंकिंग को भी प्रभावित करता है।

यह भी पढ़िए:- एक बेहतरीन हिंदी न्यूज पोर्टल कैसा हो? | How to start a news portal?

उम्मीद है आपको इस बारे में सभी जानकारी News Portal kaise banaye मिल गई होगी. एक बार फिर समझो। आइए अब हम आपको इससे जुड़ी कुछ और अहम जानकारियां देते हैं।

News Portal चलाने के लिए योग्यता (Eligibility)

देखें न्यूज पोर्टल पत्रकारिता का ही एक रूप है। इसलिए पत्रकारिता एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम है। न्यूज पोर्टल चलाने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए मगर ये कोई जरूरी नहीं है। इसके अलावा आप खबर लिखना भी जानते हैं। ये जरुरी है। अगर आपने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म से जुड़ा कोई कोर्स किया है तो आपको पत्रकारिता की अच्छी समझ होगी और आपको न्यूज लिखना भी आना चाहिए। इसके साथ ही आपको नियम-कायदों के बारे में भी पता होना चाहिए।

अगर आपने पत्रकारिता से जुड़ा कोई कोर्स नहीं किया है तो भी समाचार लिखने का अभ्यास करें। सभी न्यूज पोर्टल और अखबारों में लिखी खबर को पढ़िए और समझिए कि ये लोग कैसे न्यूज लिखते हैं। शुरुआत में आपको परेशानी होगी, लेकिन धीरे-धीरे आपको अभ्यास मिलने लगेगा। तब आप बहुत आसानी से और जल्दी से समाचार लिखना शुरू कर देंगे।

News Portal पर पोस्ट करने के लिए समाचार कहाँ से प्राप्त करें?

इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं। एक है आसन और बहुत लोकप्रिय। अधिकांश News portal इस पद्धति को अपनाते हैं। इस तरह आप किसी भी बड़े TV News चैनल की वेबसाइट या पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां से समाचार उठाएं और उसे कॉपी करें। इसके बाद इसे एडिट करें यानी आप इसे अपने हिसाब से रीराइट कर सकते हैं। अब आप इस खबर को अपने पोर्टल पर डाल सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

यदि आप सीधे अपनी वेबसाइट पर कॉपी और पोस्ट करते हैं, तो आपको कॉपीराइट की समस्या होगी। इसके साथ ही अगर आप कॉपी किया हुआ कंटेंट डालते हैं तो आपकी साइट रैंक नहीं करेगी। जब साइट रैंक न हो तो कमाई कैसे करें। अगली पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप News portal से अच्छी कमाई कर पाएंगे।

समाचार प्राप्त करने का दूसरा तरीका यह है कि आप अपना स्वयं का रिपोर्टर नियुक्त करें। फिर आप उस खबर को अपने पोर्टल पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए:- दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब न्यूज़ चैनल कौन सा है? | Which is the world’s largest YouTube News channel?

समाचार पोर्टल को कैसे चले (News Portal ko kaise chalaye)

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमने News Portal डिजाइन करवा लिया है। लेकिन हम इसे कैसे चलाते हैं? आना भी चाहिए – तो चलो अब बात करते इस विषय में, इसके लिए आपको बता दें कि आज के समय में आपको यूट्यूब पर कई वीडियो मिल जाएंगे। आप यूट्यूब पर सर्च करें कि वर्डप्रेस पर कैसे पोस्ट करें। आप News Portal को बहुत आसानी से संचालित करना सीखेंगे।

RNI registration for online news portal

अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि न्यूज पोर्टल का रजिस्ट्रेशन कहां से करें। बहुत से लोग इस बारे में यह भी बताते हैं कि इसे RNI में पंजीकृत होना चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि जो लोग यहां News Portal बनवाने की बात करते हैं, वो लोग बिल्कुल गलत हैं।

RNI में न्यूज पोर्टल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। RNI का फुल फॉर्म रजिस्टर ऑफ न्यूज पेपर्स होता है यानी यहां सिर्फ न्यूज पेपर यानी अख़बार ही रजिस्टर होते हैं। यह हम अच्छी तरह जानते है क्योंकि हमने पत्रकारिता का कोर्स भी किया है और कई अखबारों में काम भी किया है। समाचार पत्र प्रिंट मीडिया के अंतर्गत आते हैं जिनका पंजीकरण आरएनआई में किया जाता है। जबकि News Portal डिजिटल मीडिया के अंतर्गत आता है। इसलिए यह RNI में पंजीकृत नहीं है।

News portal registration

आपने न्यूज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन के संबंध में कई वीडियो भी देखे होंगे। बहुत से लोग कहेंगे कि यदि आप हमारे संगठन से पंजीकरण करवाते हैं तो यह पंजीकरण मान्य है। आपका पैसा बर्बाद होगा। आपको बता दें कि सरकार ने न्यूज पोर्टलों के पंजीकरण को लेकर न तो कोई नियम बनाया है और न ही कहीं पंजीकृत संस्था है।

हाल ही में सरकार ने ई-पेपर और डिजिटल न्यूज को रेगुलेट करने की कवायद शुरू की है। यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) के तहत काम करेगा।

इसलिए आपको भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। आप बिना किसी परेशानी और बिना रजिस्ट्रेशन के न्यूज पोर्टल चला सकते हैं। जब तक इसके पंजीकरण का प्रावधान ही नहीं है तो कहां और क्यों किया जाएगा?

पंजीकरण का दूसरा तरीका यह है कि आप उद्योग आधार की साइट पर जाकर अपने पोर्टल को उद्योग के रूप में निःशुल्क पंजीकृत कर सकते हैं। वहां से आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलता है।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या हम न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर के लिए रिपोर्टर कार्ड जारी कर सकते हैं। समाचार पत्रों और समाचार चैनलों को प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार है, लेकिन आपको अपने रिपोर्टर का सदस्यता कार्ड बनाना चाहिए या नहीं। तो है बनाना चाहिए मगर बड़ी सावधानी के साथ, आपको ये पूरा धयान रखना है भी इसका किसी भी तरह दुरूपयोग न करे। इसके साथ ही आपको अपनी सभी गाइडलाइन्स इस पर लिखनी होंगी। ताकि लोग उस गाइडलाइंस के मुताबिक काम करें।

न्यूज़ पोर्टल से पैसे कैसे कमायें | News Portal Se Paise kaise kamaye

अब सब हो जाने के बाद बात आती कि न्यूज़ पोर्टल से पैसे कैसे कमायें, तो आप अपने न्यूज पोर्टल या न्यूज वेबसाइट से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं।

पहला तरीका बहुत आसान है और हर कोई इस तरीके को अपनाता है जो की google Adsense है। गूगल ऐडसेंस पर अपनी साइट को अप्रूव करवाएं। इसके बाद आप adsense ads लगाकर कमाई करते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पास स्कूलों, अस्पतालों, दुकानों आदि के विज्ञापन लगा सकते हैं। जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

तीसरा तरीका यह है कि आप स्पॉन्सरशिप के जरिए भी कमाई कर सकते हैं।

चौथा तरीका यह है कि आप पेड न्यूज को भी कवर कर सकते हैं। जैसे दुकान खोलना, अस्पताल खोलना, स्कूल आदि।

पांचवां तरीका यह है कि आप Amazon, Flipkart के Affiliate Program से भी कमाई कर सकते हैं। आप इन सभी तरीकों को एक साथ अपने पोर्टल पर लागू कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह लेख News Portal kaise shuru kare , यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमने इस क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी दी है।

एक बेहतरीन हिंदी न्यूज पोर्टल कैसा हो? | How to start a news portal? इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए निचे दिए बटन पर क्लीक करे –

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

न्यूज़ वेबसाइट कितना कमाती है?

आमतौर पर, आप $0.50 से $2 प्रति क्लिक के बीच कमाने की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि लोकप्रिय वेबसाइट पीपीसी विज्ञापन के माध्यम से प्रति माह हजारों डॉलर कमा सकते हैं। पीपीसी विज्ञापन आमतौर पर Google के ऐडसेंस के माध्यम से चलाया जाता है; हालाँकि, कई अन्य प्रकाशन नेटवर्क बिंग विज्ञापन और AdRoll आपकी साइटों पर प्रकाशक के विज्ञापन प्रदर्शित करने में सक्षम हैं।

पोर्टल न्यूज़ में विज्ञापन कैसे लगाएं?

  • जिससे Website पर Earning होती है.
  • Google Adsense Account Approved Kaise Kare
  • सबसे पहले आपको “My Ads” पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • फिर आप “New Ad Unit” पर क्लिक करके अपना Ad बना सकते है।
  • जब आप Ad बना लेते हो तो उस कोड को कॉपी करके अपनी Website/Blog पर लगा लीजिये।

न्यूज़ पोर्टल क्या होता है?

न्यूज पोर्टल क्या होता है (News Portal kya hota hai)

न्यूज पोर्टल डिजिटल मीडिया के अंतर्गत आता है। इस पर हम इंटरनेट और स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से किसी भी न्यूज वेबसाइट पर जाकर न्यूज या न्यूज पढ़ते या देखते हैं। समाचार पोर्टल को ही Web Portal या web media या online media या digital media कहा जाता है।

यूट्यूब चैनल का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें. चैनल बनाएं पर क्लिक करें. आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा. देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें.

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Earning from News Portal | Start a news portal earning lakhs of rupees like this. news portal

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स