Hindi News: यूपी, नई दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी गर्मी और तपिश के बीच आज यानि मंगलवार की सुबह कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है। आसमान में धूल की मोटी चादर दिखाई दे रही है और अंधेरा महसूस हुआ। धूल की वजह से शहर में विजिबिलिटी भी कम है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वेस्ट यूपी के कई जिलों में सुबह सात बजे से लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। बच्चो को मास्क लगाकर स्कूल भेजना पड़ा।
सुबह से आसमान में छाई धूल..
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से धूल की चादर छाई हुई है। गर्मी के बीच आसमान में धुंध देखकर एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम साफ था। यहाँ न बादल थे और न ही धुंध। लेकिन कल रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं। उसी का नतीजा है कि अब आसमान में धूल की चादर देखी जा रही है।
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- चौधरी विजेन्द्र सिंह जीवन परिचय | Chaudhary Vijendra Singh Biography in Hindi
- Kerala Lottery Result: गुरुवार को खुले ये नंबर, पहला इनाम 80 लाख रुपये
Web Title: Dust storm in the sky… | After all, what happened to the weather of UP, Delhi-NCR all of a sudden, which started causing difficulty in breathing..