आसमान में धूल की आफत… | आखिर यूपी, दिल्ली-NCR के मौसम को अचानक क्या हुआ, जो सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी..

आसमान में धूल की आफत...

Hindi News: यूपी, नई दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी गर्मी और तपिश के बीच आज यानि मंगलवार की सुबह कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है। आसमान में धूल की मोटी चादर दिखाई दे रही है और अंधेरा महसूस हुआ। धूल की वजह से शहर में विजिबिलिटी भी कम है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वेस्ट यूपी के कई जिलों में सुबह सात बजे से लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। बच्चो को मास्क लगाकर स्कूल भेजना पड़ा।

सुबह से आसमान में छाई धूल..

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से धूल की चादर छाई हुई है। गर्मी के बीच आसमान में धुंध देखकर एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम साफ था। यहाँ न बादल थे और न ही धुंध। लेकिन कल रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं। उसी का नतीजा है कि अब आसमान में धूल की चादर देखी जा रही है।

Web Title: Dust storm in the sky… | After all, what happened to the weather of UP, Delhi-NCR all of a sudden, which started causing difficulty in breathing..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *