Dussehra 2022: ये हैं ऑन स्क्रीन के वो पांच रावण, जिन्हें आज भी किया जाता है याद

मेरठ । आपको ये तो मालूम ही है कि रामायण में रावण का किरदार भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की श्रीराम का। रामायण के कुछ लोकप्रिय कलाकार है जिन्होंने रावण के किरदार में जान डाली थी। इनमें से कुछ कलाकार को आज भी, उनके चेहरे या उनकी दमदार आवाज के लिए से याद किया जाता है। तो आइये आज हम उन बेहतरीन कलाकारों के बारे आप के साथ कुछ यादे साझा करते है

रामानंद सागर की रामायण

सबसे पहले हम बात करते है रामानंद सागर की रामायण की, 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण को लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ हाथ जोड़कर देखते थे। इस धारावाहिक के जरिए, टीवी जगत में पहली बार अरविंद त्रिवेदी, रावण की भूमिका में नजर आए थे। जिसके बाद लोगों ने अरविंद त्रिवेदी को रावण की छवि में बसा लिया था।


फिल्म जय बजरंग बली

अब बात करते है साल 1976 में आई फिल्म जय बजरंगबली में एक्टर प्रेम नाथ को रावण की भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में प्रेम नाथ ने रावण के किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया था, जिसने लोगों के दिलो में अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी।


सागर आर्ट्स की रामायण

रामानंद सागर के बेटे द्वारा साल 2008 में बनाई गई रामायण में अखिलेश मिश्रा, रावण की भूमिका में नजर आए थे। भारी आवाज के साथ बड़ी आखों के कारण, अखिलेश मिश्रा ने रावण के किरदार में जान डाल कर, दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बना ली थी।


सिया के राम

सीरियल, सिया के राम में कार्तिक जयराम को रावण के किरदार में देखा गया था। जो दर्शकों को काफी भा गया था।


संकट मोचन महाबली हनुमान

सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने रावण के किरदार निभाया था। जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया साथ ही इस रोल को काफी प्यार भी मिला।


खबरें और भी हैं…

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Dussehra 2022: These are the five Ravanas on screen, which are still remembered

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *