Dulha Dulhan Suhagrat Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर! मच गया बवाल

Dulha Dulhan Suhagrat Viral Video

Dulha Dulhan Suhagrat Video: जैसा की आप जानते है कि सोसल मीडिया आज के दौर में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लोग छोटी सी से छोटी चीजें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में एक शब्द खूब प्रचलित है.. ‘वायरल’.. इसने गुमनामी में डूबे न जाने कितनों को रातोंरात स्टार बना दिया. लेकिन कई बार यह इसके उलट लोगों की प्राइवेसी पर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसको लेकर इंटरनेट पर हो हल्ला मच गया. हल्ला मचे भी क्यों न विडिओ है ही ऐसे नाजुक पल का

सुहागरात भारतीय लोगों के अनुसार या सनातन धर्म के अनुसार विवाह की दूसरी रात को सुहागरात के नाम से जाना जाता हैं, य़ह रात पति पत्नी की पहली रात है जिससे वो एक दूसरे के बारे में जान ले इसलिए इसे विशेष माना जाता है। इसमें बेड को फ़ूलों से सजाया जाता है।

शादी का सीजन आते ही न जाने सोशल मीडिया पर कितने वीडियो वायरल होने लगते हैं. कहीं कोई अपने डांस से सभी को दीवाना बना लेता तो कहीं मजेदार मूमेंट्स कैमरे में कैद हो जाते हैं. लेकिन यह वीडियो इन सभी से हटकर है, जिसे कथित रूप से हनीमून नाइट का बताया जा रहा है, माना जा रहा है कि इस वीडियो को कपल्स ने अपनी स्पेशल नाइट को यादगार बनाने के लिए रिकॉर्ड किया, जिसके बाद इसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दूल्हन बेडरूम में नजर आ रहे हैं. रूम में दुल्हन के साथ दू्ल्हा रोमांटिक होता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह दुल्हन को पीछे से पकड़कर उसकी गहने उतारने में मदद करने लगता है. इसके बाद दुल्हन कुर्सी पर बैठ जाती है. इसके बाद दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को आरुषि राहुल ऑफशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आ रहा है, तो कुछ वीडियो पर तंज भी कस रहे हैं. हालांकि, स्पष्ट कर दें कि हम इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करते हैं.

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Dulha Dulhan Suhagrat Viral Video: The bride and groom shared the video of the honeymoon on social media! created a ruckus

Thanks!

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *