Meerut SSP ऑफिस के पास नशे में धुत हो कार के बोनट पर चढ़ कर डांस करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार

  • मेरठ में एसएसपी निवास के पास आईआईसी बैंक के बाहर चार युवकों ने किया देर रात गाड़ी पर खड़े होकर डांस किया.
  • बैंक के सीसीटीवी कैमरों में युवकों के डांस करने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ.

मेरठ : जनपद मेरठ में मंगलवार की रात एसएसपी ऑफिस (Meerut SSP) के पास आईआईसी बैंक के बाहर चार युवकों ने न केवल गाड़ी के ऊपर खड़े होकर तेज आवाज गाने पर डांस किया. बल्कि एक-दूसरे पर नोट भी लुटाए गए. सीसीटीवी वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है.

कार पर चढ़कर किया हंगामा

मेरठ में एसएसपी ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर मनचलो ने जमकर उत्पात मचाया. कार की छत और बोनट पर चढ़कर खूब डांस किया. 6 मनचलो के अश्लील गानों और हंगामे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

गार्ड को धमकाया

जब बैंक की ड्यूटी में तैनात गार्ड ने उन्हे वाह से जाने को कहा तो उन्होंने बैंक के गार्ड को भी धमकाया. बेबस गार्ड भी एक तरफ बैठ उनकी हरकतों को देखने के अलावा कुछ न कर सका.

ADG ने किया था पैदल मार्च

स्थानीय लोगो ने बताया कि, मेरठ जोन ADG ने आइजी, एसएसपी के साथ ही देर शाम शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया था उसके बाद इनकी बदतमीजी और ये हौसले वो भी एसएसपी निवास के पास पुलिस की पेट्रोलिंग पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

ASP कैंट विवेक कुमार का कहना है की मामला संज्ञान में आने के बाद थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में दिनांक 10.1.23 की रात्रि में समय करीब 1.00 बजे आईसीआईसीआई बैक के सामने डीजे लगाकर लोगो को परेशान करने वाले आरोपी दिशिप ढिल्लन और आकाश कुमार को कुटिया चौराहे पर शान्ति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में धारा 151 सीआरपीसी में थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. मेरठ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक और आरोपी चन्दन राठी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • दिशिप ढिल्लन पुत्र पंकज चौधरी निवासी म0न0 192/2 न्यू सर्वोदय कालोनी मेरठ उम्र 24 वर्ष.
  • आकाश कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी म0न0 68/1 जेल चुंगी किला रोड थाना सिविल लाईन मेरठ उम्र 25 वर्ष.

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • उ0नि0 श्री फऱीद अहमद थाना लालकुर्ती मेरठ.
  • का0 580 खुशवन्त सिंह थाना लालकुर्ती मेरठ.
  • हो0गा0 170 बलराज सिंह थाना लालकुर्ती मेरठ.
Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Drunken accused dancing on car bonnet near Meerut SSP office arrested

Thanks!

Leave a Comment