हरिओम पवार का जीवन परिचय | Dr Hari Om Pawar Biography In Hindi

हरिओम पवार का जीवन परिचय | Dr Hari Om Pawar Biography In Hindi :

हरिओम पवार

हरिओम पंवार की राष्ट्रीय अस्मिता के गायक हिंदी कवि हैं। वे वीररस के कवि हैं।

डॉ हरिओम पंवार का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलन्द शहर जिले में सिकन्दराबाद के निकट बुटना गाँव में हुआ था। वे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मेरठ महाविद्यालय (Meerut College) में विधि संकाय में प्रोफेसर रहे हैं। उन्हें भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ‘निराला पुरस्कार’, ‘भारतीय साहित्य संगम पुरस्कार’, ‘रश्मि पुरस्कार’, ‘जनजागरण सर्वश्रेष्ठ कवि पुरस्कार’ तथा ‘आवाज-ए-हिन्दुस्थान’ आदि सम्मान प्रदान किये गये हैं

हरिओम पंवार एक ऐसे कवि जिनके द्वारा रचित कविता की नस-नस में वीरता एवं वीर रस विद्यमान रहता है। इनकी कविता बड़े ही उच्चतम कोटि की होती है। आपको बता दें कि हरिओम का मतलब भगवान विष्णु, ब्रह्म का नाम होता है। भगवान विष्णु, ब्रह्म का नाम होना बहुत अच्छा माना जाता है और इसकी झलक हरिओम नाम के लोगों में भी दिखती है।

नामहरिओम पंवार
निक नामहरिओम
कार्य प्रोफेसर, हिंदी कवि
कविवीर रस
आयु 71 वर्ष 2022 के अनुसार
राशीकर्क
नागरिकताभारतीय
गृहनगरबुटना, सिकन्दराबाद, बुलन्द शहर, उत्तर प्रदेश
स्कुल
शिक्षामेरठ विश्वविद्यालय से 1975 में एल एल एम
धर्म हिन्दू
समाजजाट
पतामेरठ कॉलेज, मेरठ
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जन्म तारीख24 मई 1951
जन्म स्थानगांव बुटेना जिला बुलंदशहर उ. प्र.
माता 
पिता 
भाईइंद्रपाल
बहन
पुरस्कारनिराला पुरस्कार , भारतीय साहित्य संगम पुरस्कार , रश्मि पुरस्कार , जनजागरण सर्वश्रेष्ठ कवि पुरस्कार , तथा आवाज – ए – हिन्दुस्थान आदि सम्मान
पुस्तकअग्नि पथ के शिलालेख कविता संकलन है ।

प्रमुख रचनाएं

काला धन , घाटी के दिल की धड़कन , मैं मरते लोकतंत्र का बयान हूं , बागी हैं हम इंकलाब के गीत सुनाते जाएंगे , विमान अपहरण , कहानी कांग्रेस की , इंदिरा जी की मृत्यु पर , अयोध्या की आग पर , आजादी के टूटे फूटे सपने लेकर बैठा हूं , मेरा राम तो मेरा हिंदुस्तान है , घायल भारत माता की तस्वीर दिखाने लाया हूं , अमर क्रान्तिकारी चंद्रशेखर का परिचय , घाटी में संघर्ष विराम , मैंने क्यों गाए हैं नारे , हां हुजूर मैं चीख रहा हूं इत्यादि ।

आडियो – वीडियो 

आपकी कविताओं की एलबम बन चुकी है । अग्निसार में 6 वीडियो सीडी है । इसके अतिरिक्त आपकी 4 आडियो सीडी भी है । डॉ . हरिओम पंवार जी की आडियो – वीडियो व पुस्तक विक्री से अर्जित धन , निर्धन बच्चों की शिक्षा एवं वंचित वर्ग के कल्याण पर खर्च की जाती है ।

हरिओम पंवार वीर रस के बहुत लोकप्रिय कवि हैं। 9 अगस्त 2012 से कालेधन और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक आंदोलन शुरू हुआ था। हरिओम जी ने कालाधन पर एक कविता लिखी थी जिसे 2012 में रामलीला मैदान में सुनाया।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Biography of Hari Om Pawar | Dr Hari Om Pawar Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *