Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection
Download RSMSSB Patwari Admit Card 2021 : राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने-अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड अलग से नहीं भेजे जाएंगे। आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
RSMSSB Patwari Admit Card – Direct Link
यूं करें डाउनलोड
- – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- – Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- – Download Admit Card of Direct Recruitment of Patwar – 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- – Get Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- – एग्जाम सेलेक्ट करें। अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ कैप्चा कोड डालकर गेट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
गाइडलाइंस भी जारी
आरएसएमएसएसबी ने एडमिट कार्ड डेट के साथ-साथ परीक्षा का गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर तय समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचें। सभी के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 दिशानिर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ई-एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार, ड्राइविंग लाइंसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि), अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो, नीला बॉल पेन लाएं। इसके अलावा और कुछ न लाएं।
यहां पढ़ें ड्रेस कोड ( RSMSSB Rajasthan Patwari Exam Dress Code )
- परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा के लिए पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन शर्ट/टी-शर्ट, पैंट और हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर जा सकेंगे।
- महिला अभ्यर्थी को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर और बालों में साधारण रबड़ बैंड लगा कर जाना होगा। मास्क भी जरूर पहनें।
- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।
- परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें।
- अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।
दो जिलों में बदली पटवारी परीक्षा की तारीख
धौलपुर एवं अलवर के उम्मीदवारों के लिए पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर को नहीं किया जाएगा, क्योंकि इन दोनों जिले में जिला परिषद एवं पचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 23 अक्टूबर को निर्धारित है। ऐसे में यहां के उम्मीदवारों की परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बता दें, 23 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी 24 अक्टूबर को शिफ्ट की गई है।
पटवार के 5378 के पदों पर होगी परीक्षा-
आरएसएमएसएसबी ने पटवारी के पदों संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया के संदेशों पर विश्वास नहीं करें।
मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ न लाएं।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: By sharing the old video of Ata