हस्तिनापुर : मेरठ जिले के हस्तिनापुर में भाजपा किसान मोर्चा मेरठ जिला अध्यक्ष अजय त्यागी ने जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुधा खटीक बड़े अंतर से जीतेंगी। उन्होंने नगर वासियों से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की है।
जिला अध्यक्ष अजय त्यागी ने डॉ शुभम त्यागी के साथ कस्बे में भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी सुधा खटीक के लिए जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट मांगे। इसके बाद वो मवाना भी पहुंचे। उन्होंने हस्तिनापुर के मतदाताओं से आने वाली 11 मई को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
उन्होंने मतदाताओं से कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुधा खटीक की जीत आप लोगों की जीत होगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। जनसंपर्क में भ्रमण के दौरान उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
