Delhi News | राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में भीषण आग लग गई. ये आग जामिया नगर के तिकौना पार्क इलाके में मेट्रो पार्किंग में लगी है। आग की चपेट में कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
कई वाहन जलकर राख
जानकारी के मुताबिक, जिस पार्किंग गाड़ियों में आग लगी, वहां पर गाड़ियों को चार्ज किया जाता था. ये आग सुबह करीब 5 बजे के आसपास लगी थी. इस आग में 10 कार, 1 मोटर साइकिल, 2 स्कूटी,30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा जल कर राख हो गए. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.