Taarak Mehta Ka Ooltah chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वही हो गया जिसकी अटकलें लगई जा रही थी. प्रोमो में कहा जा रहा था कि दयाबेन गोकुलधाम में आ रही हैं लेकिन फिर उनके फैंस संदेह में थे और उनकी बात सही साबित हुई. एक बार फिर दर्शक निराश हुए हैं. क्योंकि शो में नहीं हुई है दयाबेन की वापसी (Dayaben ki Wapsi).
Table of Contents
मुंबई पहुंचे सुंदरलाल
शो में दिखाया जा रहा था कि सुंदरलाल ने जेठालाल से वादा किया था कि वो दयाबेन को लेकर इस बार मुंबई जरूर आएंगे. वो आए तो सही लेकिन उनके साथ दयाबेन नहीं बल्कि उनका कट आउट था. जैसे ही जेठालाल ने ये कट आउटदेखा तो वो गुस्से से तमतमा उठे और काफी दुखी भी नजर आए. वहीं गोकुलधामवासी भी ये देखकर हैरान हो गए कि आखिर ये सब हो क्या रहा है.
जेठालाल ने दिया 2 महीने का अल्टीमेटम
वहीं जब इस बार दया गोकुलधाम सोसायटी में नहीं पहुंची हैं तो गुस्से मे जेठालाल ने सुंदरलाल को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने सबके सामने ऐलान कर दिया है कि अगर 2 महीने के भीतर दया नहीं लौटीं तो वो अन्न और जल ग्रहण करना बंद कर देंगे.
क्या दिशा वकानी होने जा रही हैं रिप्लेस
अब सवाल ये कि क्या दिशा वकानी रिप्लेस होने जा रही हैं. दरअसल, हाल ही में दिशा मां बनी हैं और उनके शो में लौटने के चांस ना के बराबर ही हैं. 2017 में जब वो बेटी की मां बनी थी तो अब तक नहीं लौटी थीं ऐसे में दूसरी बार मां बनने के बाद दिशा के लिए वापस लौटना इतना आसान नहीं होगा. लिहाजा अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दूसरी दयाबेन की तलाश भी शुरू कर दी है और जल्द ही दिशा वकानी की जगह उस नए चेहरे को दयाबेन बनाकर शो में लाया जाएगा.

NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – Ep 3484 – 14 June 2022 – Teaser
Episode 3484: Will Jetha’s Wait End Today?
In this episode, early in the morning, Jethalal’s brother-in-law stops Jetha and asks him to calm down Daya Ben will come by herself, she is inside the car. Jethalal is eagerly waiting to meet Daya but as soon as he sees the car a giant man comes out of the car instead of Daya. Likewise, one by one random person comes out of the car but no one can see Daya. Later, Jethalal gets annoyed and yells at Sundar. Where is Daya? Is she inside the car? Watch the full episode to know more.
About The Show ———————————————————————-
The show is inspired by the famous humorous column ‘Duniya Ne Undha Chasma’ written by the eminent Gujarati writer Mr. Tarak Mehta. This story evolves around happenings in “Gokuldham Co-operative Society”””” and covers topical issues that are socially relevant. The show predominantly – revolves around ‘Jethalaal’ (Dilip Joshi) who is an uneducated Gujarati businessman.
Your ‘Taarak Mehta’ (Sailesh Lodha), is his neighbor. ‘Jethalaal’ finds a friend and philosopher in ‘Taarak Mehta’ and often goes to him for advice whenever he is in trouble. Jethalaal’s family includes his simpleton wife ‘Daya Ben’ (Disha Wakani) and a mischievous son ‘Tapu’ (Raj Anankat). Tapu is a menace and a constant source of trouble to all the members of Gokuldham. They have often warned ‘Jethalaal’ to reform ‘Tapu’ or else be prepared to leave the premises.
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |