दौराला न्यूज़ | दुर्गा अष्टमी पर नीरा फाउडेशन द्वारा बालिकाओं को दी उनके नाम की नाम पट्टिका
- Daurala News | On Durga Ashtami, the name plaque of the girl child was given by Neera Foundation.
दौराला। आज दुर्गा अष्टमी पर नीरा फाउडेशन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान मेरा घर मेरी बेटी का घर के अंतर्गत श्री मल्हू सिंह स्कूल ग्राम सभा वलीदपुर की बालिकाओं को उनके नाम की नाम पट्टिका दी। साथ ही घर घर जाकर बालिकाओ के नाम की नेम प्लेट लगाई व लिंग भेदभाव, बेटियों को भी बेटे के समान अधिकार बालविवाह एक कुप्रथा आदि कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरूकता ,1098 चाइल्ड हैल्पलाइन 1090 महिला हैल्पलाइन, सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओ के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

डॉ नीरा तोमर ने कहा कि बेटियों व महिलाओ को एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करना हम सबका कर्तव्य है, दैनिक जीवन मे माँ बहन की गालियों का प्रयोग नही करना चहिये। एक बेटी कल की गृहणी होगी और एक गृहणी परिवार की धुरी होती है। इस लिये स्वस्थ परिवार तभी सम्भव है जब एक बालिका को सम्पूर्ण रूप से विकसित होने का अवसर मिलेगा। वास्तविक रूप से यही असली कन्या पूजन है।कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ साथ कु रीटा, मोहन, विक्रम, शिमला का विशेष सहयोग रहा।