Daurala News | नीरा फाउंडेशन के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया जा रहा है ‘मेरा घर मेरी बेटी का घर’ अभियान
दौराला। शनिवार को नीरा फाउंडेशन के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाये जा रहे ‘मेरा घर मेरी बेटी का घर’ अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लुपुर बक्सर ब्लॉक माछरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बली ब्लॉक परीक्षितगढ़ में पढ़ने वाली बालिकाओं के नाम की नाम पट्टी उनके घर पर अभिभावकों के सहयोग से लगाई गई। जिससे कि उनके घर की पहचान उनके नाम से हो और समाज मे बेटियों को भी बेटों के समान सम्मान व अधिकार मिल सके। साथ ही लिंग भेद समाप्त किया जा सके। सभी महिला हैल्पलाइन व सरकारी योजनाओं को भी बताया गया।
श्रीमती राजरानी ने कहा कि यह नीरा फाउंडेशन का यह कार्य समाज को एक नई दिशा देगा, शिक्षा में एक नवाचार है। जिस घर के बाहर बेटी के नाम की नेमप्लेट लगी है। इसका अर्थ है वो परिवार महिलाओ को समानता व शिक्षा का अधिकार देता है। श्रीमती सीमा ने महिलाओं व बालिकाओं को मासिक स्वच्छता के विषय मे विस्तार से बताया व बाल विवाह के दुष्परिणाम भी बताए।
डॉ नीरा तोमर ने तीनो गाँव के ग्राम प्रधान व अभिभावकों का सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि अभिभावक इस अभियान में रुचि ले रहे है कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब वह जन अभियान बन जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किये गए। अभिभावकों व बालिकाओं का उत्साह देखते बनता था। सबने एक स्वर में कहा कि हम सब अपनी बेटियों को शिक्षित व सक्षम बनायेगे व इस अभियान को आगे बढ़ाएगे। श्रीमती शबनम, शह नवाज, शानू उमेश कुमार, अभिषेक भाटी, सुनीता पंवार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, हिमाशु विक्रम, फरजाना, सोहनवीरी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Daurala News | ‘Mera Ghar Meri Beti Ka Ghar’ campaign is being run by Neera Foundation under Mission Shakti
4 thoughts on “Daurala News | नीरा फाउंडेशन के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया जा रहा है ‘मेरा घर मेरी बेटी का घर’ अभियान”