Daurala News | श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में भूजल का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Daurala News | मेरठ के दौराला में स्तिथ श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज, मटौर में “भूजल संरक्षण सप्ताह “कार्यक्रम के अंतर्गत “भूजल का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 550 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा अपनी – अपनी क्लास की छात्राओं को भूजल स्तर का जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर विस्तार से समझाया गया। प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने कहा कि आज हम जल के महत्व को नही समझे तो हमारा कल बहुत ही भयानक होगा। इस लिए परम्परागत जल स्रोत संरक्षित करें।

उन्होंने कहा कि भूजल का स्तर दो ही तरीकों से बढ़ाया जा सकता है। पहला वर्षा का जल संरक्षित कर और दूसरा परम्परागत जल स्रोतों का संरक्षण कर वाटर हार्वेस्टिंग सहित जल संरक्षण के लिए सामुदायिक तंत्र विकसित किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में सुनीता, सुधा अस्थाना, निधि सक्सेना, कल्पना, ममता, अंजलि, सुमन, उमा, रचना, सविता, शालू, नीतू, पूजा, रीता आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *