दौराला: कस्बा दौराला में स्थित श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ की गाइड की छात्राओं ने दौराला चौपले पर भीषण गर्मी से राहत के लिए शिविर का आयोजन कर ठंडे शरबत का वितरण किया।
प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने एक छोटी बच्ची को शरबत पिलाकर इसका शुभारंभ किया। गाइड के प्रयासों की सराहना की एवं उन्हें आगे और सार्वजनिक कार्यों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। गाइड प्रभारी उमा जैन नेगाइड के साथ मिलकर निशुल्क शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। शरबत वितरण में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर प्लास्टिक के गिलास की जगह स्टील के गिलास का प्रयोग किया गया।
शरबत वितरण के साथ ही गाइड की छात्राओं ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए जल बचाएं, जीवन बचाएं, आओ पानी बचाएं, जीवन की डोर बचाए आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सविता, नेहा चौहान, ज्योति, रचना शर्मा, नीतू, अरुण, नीरज, मोहनलाल, विक्रम, दानिश आदि का सहयोग रहा।
Web Title: Daurala: Guide girl students of Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College distributed cold syrup for relief from the scorching heat