Dandiya festival : विनायक विद्यपीठ, मोदीपुरम के एमएससी एवं बी.एस.सी गृह विज्ञान विभाग द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन

Dandiya festival

Dandiya festival : Dandiya festival organized by MSc and B.Sc Home Science Department of Vinayaka Vidyapeeth, Modipuram

मोदीपुरम | नवरात्र महोत्सव के अवसर पर आज विनायक विद्यपीठ, मोदीपुरम के एमएससी एवं बी.एस.सी गृह विज्ञान विभाग द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया l जिसकी शुरुआत संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल निदेशक एवं इंजीO विकास कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने नवरात्र उत्सव की वैज्ञानिक महत्ता बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए एवं माँ दुर्गा से सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओ एवं छात्र छात्राओं के उज्जल भविष्य की कामना की l

कार्यक्रम में कोरोना की गाइडलाइंस के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में शिक्षकों, शिक्षिकाओ एवं छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया औऱ इसी के साथ विद्यार्थियो द्वारा अन्य प्रोग्राम प्रस्तुत किए जिसकी दर्शकों द्वारा बड़ी प्रसंशा की गई l इस कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए नवरात्र उत्सव के विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए l कार्यक्रम का नेतृत्व गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष दीपिका शर्मा एवं स्वाति चौधरी के अलावा अन्य फैकल्टी मेंबर्स आरती मेहरा , दीप्ति शर्मा आदि ने किया l

Dandiya festival

विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गृह विज्ञान के फैकल्टी मेंबर्स की सराहना की ओर विधार्थियो द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की ओर उनकी अचीवमेंट अवार्ड्स देकर सम्मानित किया l वही कॉलेज के निदेशक इंजीO विकास कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एकता सिंधु , अकडेमिक कॉर्डिनेटर अंकित बालियान ने भी इस कार्यक्रम के सराहना की ओर कहा कि छात्र छात्राओं की मानसिकता को अपनी संस्कृति से जोड़ना अनिवार्य है। BFA विभाग द्वारा तैयार की गई रंगोली सभी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *