Kinauni Sugar Mill | बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल किनौनी में पेराई सत्र का शुभारंभ

Bajaj Hindustan Sugar Mill, Kinauni | बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल किनौनी में मंगलवार को 18वें पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। बॉयलर पूजा कर उसमें अग्नि प्रवेश यूनिट हेड केपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

पंडित दिनेश मणि तिवारी एवं मुख्य यजमान वरिष्ठ महाप्रबंधक हरविस मलिक द्वारा विधि-विधान से बॉयलर पूजन और हवन कराया गया। इस मौके पर संजीव कुमार, परोपकार सिंह, एसपी दवे, सुबोध बालियान, संजीव शर्मा, धर्मवीर सिंह, नीरज कुमार, अरुण बंसल, नफीस अहमद, नवीन डोगरा, त्रिपुरारी त्रिपाठी आदि रहे।

Leave a Comment