Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | CM योगी आज करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ, 20 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
- CM योगी आज करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ
- 20 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा

PM Ujjwala Yojana 2.0: सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी गई है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को पहले चरण की तुलना में काफी बेहतर कर दिया है। इस बार आपको गैस कनेक्शन (lpg gas connection) के साथ-साथ एक रिफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PM Ujjwala Yojana 2.0) के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इससे प्रदेश की 20 लाख महिलाओं को लाभ होगा। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे।
उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। इससे पहले बीते 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की थी।
उज्जवला योजना 1.0 के अंतर्गत प्रदेश में 01 करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। यह पूरे देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन है। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
Web Title: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | CM Yogi will launch Ujjwala Yojana 2.0 today, 20 lakh women will get benefit