G20: मेरठ में मना जी 20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव, प्रतियोगिताओं का आयोजन
मेरठ | क्लब-60 ने शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में जी 20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव मनाया | इसमे जी 20 पर हुई प्रतियोगिताओं के 12 विजेताओं को पुरस्कृत व 4 समाज सेवियों को सम्मानित किया गया |
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि जी 20 की अध्यक्षता भारत के लिए महान वैश्विक उपलब्धि व हर भारतवासी के लिए बहुत गर्व का विषय है | इस पर देश में हो रहे आयोजनों की श्रंखला में क्लब-60 द्वारा आयोजित भाषण, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजेता रही महक, डोली, चाहत, जिया, आयुष, चिराग, महक व लतिका आदि को पदक व नगद पुरस्कार तथा सभी 21 प्रतिभागियों को स्कूल ड्रेस की शर्ट प्रदान की गई |
इस अवसर पर शिक्षा व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवीन चंद्र अग्रवाल, के पी सिंह, हरि ओम व अनिल बिश्नोई को शाल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेह नीड़ संस्था के कन्हैया लाल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड.महेंद्र त्यागी व अशोक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि अनुराग गोयल तथा श्रीमती कविता बिश्नोई थीं | इस अवसर पर संजय माथुर, हियर द साइलेंस के तुमुल व नेहा ककड राजीव सक्सेना, साधना रस्तोगी,निशा सक्सेना व शशि प्रभा अग्रवाल आदि मौजूद रहे |
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Celebration of India’s presidency in G20, competitions organized in Meerut
Thanks!
