अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण के पुराने वीडियो को शेयर कर अब वरुण गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

Wise words from a big-hearted leader… लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के आंदोलन को लेकर लगातार पार्टी लाइन से अलग हटकर बोलने वाले वरुण गांधी ने अब सरकार पर सीधा निशाना साधना भी शुरू कर दिया है। इस बार भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए वरुण गांधी ने भाजपा की राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है , बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द।

किसान आंदोलन और लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही पार्टी पर हल्ला बोल रहे हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से बाहर किए गए वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए इशारों-इशारों में फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

वीडियो में अटल जी ने कही हैं ये बातें

बता दें शेयर किए गए वीडियो में अटल बिहारी तत्कालीन सरकार को किसानों पर अत्याचार ना करने की चेतावनी दे रहे हैं। इस वीडियो में अटल जी कह रहे हैं, “मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि दमन के तरीके छोड़ दीजिए। डराने की कोशिश मत कीजिए। किसान डरने वाला नहीं है। हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं।”

इस पुराने वीडियो में अटल बिहारी कह रहे हैं, “अगर सरकार दमन करेगी, कानून का गलत इस्तेमाल करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों की इस लड़ाई में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे, उनके साथ कंधे से कंधे लगाकर हम खड़े रहेंगे।”

कब का है वीडियो

बता दें कि यह वीडियो साल 1980 का है। उस दौरान वाजपेयी ने मुंबई में बीजेपी के अधिवेशन में किसानों को लेकर यह भाषण दिया था। उस समय किसान फसलों के उचित दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। माना जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए वरुण गांधी किसानों के समर्थन में अपनी ही पार्टी को संदेश देना चाह रहे हैं।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: By sharing the old video of Atal Bihari Vajpayee’s speech, now Varun Gandhi targeted the government

Leave a Comment