Business Loan Insurance: बिजनेस लोन ले रहे हैं तो इंश्योरेंस भी जरूर लें, मुसीबत में आएगा काम

Business Loan Insurance: आपने लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस यहां तक कि अपनी प्रॉपर्टी और ज्वैलरी का भी इंश्योरेंस सुना होगा, लेकिन क्या आपने बिजनेस लोन इंश्योरेंस (Business Loan Insurance) के बारे में सुना है?

छोटे बिजनेस शुरू करने वालों के लिए यह निवेश बड़े फायदे की चीज हो सकती है. बिजनेस लोन इंश्योरेंस के नाम से साफ है कि यह इंश्योरेंस आप अपने बिजनेस लोन पर ले सकते हैं. क्या आपको मालूम है कि बिजनेस लोन (Business Loan) का इंश्योरेंस भी हो सकता है. जब आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं, तो आपको इस बात का खासा खयाल रखना चाहिए कि आप इंश्योरेंस लेकर खुद की फाइनेंशियल सिक्योरिटी इंश्योर कर रहे हों.

लोन लेना और इसे चुकाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे में अगर कहीं आपको कुछ हो गया या बिजनेस संकट में आने पर आप इंश्योरेंस के सहारे अपना लोन चुका सकते हैं. तो आइए अब जानते हैं क्या हैं इसकी खूबियां और यह कैसे काम करता है.

कैसे काम करता है बिजनेस लोन इंश्योरेंस? | How does business loan insurance work?

जब आप बिजनेस लोन लेते हैं तो इसकी रकम को इंश्योर्ड करा लेते हैं. यह इंश्योरेंस पॉलिसी बिजनेस के नाम पर होती है, और आपका बिजनेस ही इसका प्रीमियम भरता है. लोन देने वाला बैंक इस पॉलिसी का बेनेफिशियरी होता है. अगर आपको या बिजनेस को कुछ हो जाए तो इंश्योरेंस पॉलिसी की लिमिट के मुताबिक, आपके लोन का रीपेमेंट होगा. इंश्योरेंस कंपनी यह तय करेगी कि आपका जो प्रिंसिपल लोन अमाउंट हो, वो चुकता हो जाए.

इसके अलावा इससे आपका कोलेटरल भी प्रोटेक्टेड रहता है. यानी कि इंश्योरेंस रहने पर बैंक आपकी इंश्योरेंस कंपनी से पैसे वसूलते हैं न कि आपकी संपत्ति जब्त करते हैं.

बिजनेस लोन इंश्योरेंस लेने के क्या फायदे हैं? What are the benefits of taking business loan insurance?|

  • इंश्योरेंस लेने से अगर आप बीमार पड़ गए या मृत्यु हो गई या फिर बिजनेस को कुछ हो गया तो भी फाइनेंशियल रिसोर्स रहेगा.
  • इसकी मदद से आउटस्टैंडिंग बिजनेस लोन चुकाया जा सकता है
  • बिजनेस लोन लेने के लिए जो असेट कॉलेटेरल के तौर पर रखे गए थे, इंश्योरेंस पर उसकी ओनरशिप आपके पास बनी रहती है.
  • इंश्योरेंस से लोन चुकाने की नौबत आए, ऐसा हम नहीं चाहते, लेकिन किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में परिवार को कम से कम ये सहारा रहेगा कि वो लोन चुकाने की हालत में रहेंगे.
  • क्या आपको लेना चाहिए बिजनेस लोन इंश्योरेंस?
  • बिजनेस लोन पर इंश्योरेंस लेना ही लेना है, ऐसा कोई नियम नहीं है. केंद्रीय रिजर्व बैंक भी इसके लिए आपके सामने अनिवार्यता का नियम नहीं रखता, लेकिन यह आपके लिए जरूरी है कि आप इंश्योरेंस ले लें और खुद को और अपने परिवारवालों को प्रोटेक्ट करें.

यह जरूरी नहीं है कि हर बिजनेस को लोन लेने पर इंश्योरेंस लेने की जरूरत है, लेकिन अगर ऐसा कोई बिजनेस है, जिसकी जिम्मेदारी किसी एक या कुछ गिने-चुने लोगों की कुशलता, उनकी सुरक्षा और उनकी पूंजी की गारंटी पर हो, उन्हें जरूर बिजनेस लोन इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है.

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Business Loan Insurance: If you are taking business loan, then definitely take insurance, work will come in trouble

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *