Brahmastra Advance Booking kaise kare? | ब्रह्मास्त्र एडवांस बुकिंग कैसे करे?

Brahmastra Advance Booking kaise kare? | ब्रह्मास्त्र एडवांस बुकिंग कैसे करे? :

Mobile se Online Brahmastra Advance Booking Kaise Kare: दोस्तों, आज के डिजिटल दुनिया में भी सही जानकारी ना होने के कारण हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे कभी हम अपने परिवार के साथ मूवी देखने के लिए सिनेमाघर गए लेकिन वहां जाने के पश्चात हमें पता चलता है कि मूवी हाउसफुल है या मूवी की टाइमिंग हमारे अनुसार उपयुक्त नहीं है। ऐसे में हमारा मूल्यवान समय नष्ट होता है। क्योंकि हमें यह पता नहीं होता है कि हम घर बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट में भारत के किसी भी सिनेमाघर में अपनी मनपसंद मूवी की टिकट एडवांस में बुक कर सकते हैं और साथ-साथ Price व Timing भी देख सकते हैं।

इतना ही नहीं इसके साथ-साथ food & beverage (f & b) items पहले ही बुक कर सकते हैं। जिससे आपको मूवी (Movie) के बीच में उठकर ना जाना पड़े और ऑर्डर (Order) सीधे आपके पास आ जाए। साथ ही आपको बहुत अच्छे कैशबैक ऑफर में मिल जाते हैं। वैसे तो आपको ऑनलाइन बहुत सारे ऐप (App) मिल जाते हैं, जिनसे आप मूवी (Movie) टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन सभी ऐप (App) सही से काम नहीं करते हैं।

आज हम आपको भारत के सबसे पॉपुलर वेबसाइट BookMyShow के द्वारा सिर्फ 2 मिनट में टिकट बुक करना सिखाने वाले हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट द्वारा आप Cricket Tickets, Comedy Show, Online Events और Stand- up Comedy आदि की टिकट भी आसानी से कुछ मिनटों में बुक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मोबाइल से ऑनलाइन मूवी (Movie) टिकट कैसे बुक करें।

STEP:-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google ओपन (Open) करें और उसमें BookMyShow लिखकर सर्च करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।


STEP:-2. आप जैसे ही आप गूगल पर BookMyShow लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ वेबसाइट खुलकर आयेंगे। उसमें से आपको पहले वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

STEP:-3. इसके पश्चात आपसे आपका लोकेशन पूछा जाएगा। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

यहां आप अपना लोकेशन दो तरीके से Add कर सकते हैं। पहले तरीके में जहां आपको सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा वहां आप अपने शहर का नाम लिखकर लोकेशन डाल सकते हैं।

दूसरे तरीके में आपको Detect my location लिखा एक ऑप्शन मिलेगा। आप detect My location पर क्लिक कर के अपना वर्तमान लोकेशन दे सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में लोकेशन ऑन होना चाहिए। यदि आपके मोबाइल में लोकेशन ऑन नहीं होगा तो जैसे ही आप Detect My Location पर क्लिक करेंगे तो आपसे लोकेशन ऑन करने को कहा जाएगा। अब आप यहां से लोकेशन ऑन कर सकते हैं।

STEP:-4. Location चयन करने के पश्चात आप BookMyShow के होमपेज पर पहुंच जाएंगे। जहा आपको ऊपर की ओर बाई तरफ Movies का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

STEP:-5. अब जैसे ही आप Movie पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारी फिल्मों की लिस्ट खुलकर आएगी। अब आप अपनी मनचाही ब्रह्मास्त्र फिल्म (Brahmastra) का चयन करें। जैसे की चित्र में दिखाया गया है।

यहां पर आपको विभिन्न हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का नाम उनके पोस्टर के साथ देखने को मिल जायेंगे। यहां आपको Coming Soon explore upcoming movies लिखा एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करके आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपनी भाषा का चुनाव भी कर सकते हैं।

STEP:-6. अब जैसे ही आप अपनी मनपसंद ब्रह्मास्त्र फिल्म (Brahmastra Movies) पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां आपको सबसे नीचे Book tickets का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको Book tickets पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

यहां पर आप फिल्म की अवधि, फिल्म का ट्रेलर, फिल्म की कैटेगरी,फिल्म के कास्ट के नाम,डायरेक्टर का नाम तथा सबसे इंपॉर्टेंट लोगों द्वारा दिए गए रेटिंग्स एंड रिव्यु देख सकते हैं।

STEP:-7. अब आप जैसे ही Book tickets पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जिसमें आपके शहर में मौजूद उन सभी सिनेमाघरों का नाम लिखा हुआ होगा। जिसमें आपके द्वारा चुना गया movie लगा होगा। यहां आपको अपने उपलब्धता के अनुसार सबसे पहले मूवी देखने का तारीख चुनना होगा। इसके पश्चात आप जिस भी सिनेमा घर में मूवी देखना चाहते हैं उसके नीचे लिखे समय (Time) पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

यहां आपको एक info लिखा एक ऑप्शन मिल जाएगा। जिस पर आप क्लिक करके सिनेमा घर का लोकेशन पता कर सकते हैं। और साथ में फिल्टर का भी ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप प्राइस और उपलब्ध टाइमिंग को रिसेट कर सकते हैं।

STEP:-8. सिनेमाघर, तारीख और समय का चयन करने के पश्चात आप Term and Condition को पढ़कर OK पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

इस Term and Conditions Ke अनुसार Covid-19 के कारण आपका बॉडी टेंपरेचर 99.14F से अधिक नहीं होना चाहिए। आप बाहरी खाने की वस्तु अंदर नहीं ले जा सकते हैं आपको सिनेमाघर में mask पहनना होगा इत्यादि।

STEP:-9. अब आप अपने सीटों की संख्या का चयन करें वह अपनी बजट अनुसार सीट कैटेगरी का चयन करें, व आगे बढ़े। अत: अब आप अपनी कार्नर सीट मिडिल सीट वह मनपसंद row का चयन करके pay पर click करें।

STEP:-10. इसके पश्चात आपके सामने फूड एंड बेवरेज का एक पेज खुल कर आएगा। यदि आप फूड या बेबरेज लेना चाहते हैं तो Add पर क्लिक कर सकते हैं। और यदि नहीं लेना चाहते हैं तो आपको दाएं तरफ ऊपर की ओर Skip का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

यहां आपको बता दें कि यदि आप फूड एवं बेवरेज ऐड किए होंगे तो यह टाइम पर आपको आपकी सीट पर प्राप्त हो जाएगा।

STEP:-11. आप जैसे ही Skip पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपके आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अब आप अपना ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर भरकर Submit पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

STEP:-12. आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखकर सबमिट करेंगे तो आपके सामने एक छोटी सी विंडो खुल कर आएगी वह आपको OK का ऑप्शन मिलेगा आपको OK पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र दिखाया गया है।

STEP:-13. जैसे ही ओके पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा। यहा नीचे आपको PAY का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

यहां पर आप टिकट प्राइस व चार्जेस देख सकते हैं, यदि आपके पास कोई promocode है तो आप यहां अप्लाई कर शानदार cashbacks का आनंद भी ले सकते हैं।

STEP:-14. जैसा कि आप PAY पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने PAYMENT का एक पेज खुल कर आएगा।यहां आप अपनी सुविधानुसार UPI पेमेंट, नेट बैंकिंग पेमेंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड इत्यादि द्वारा भुगतान कर सकते हैं। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

उदाहरण के लिए यदि आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो आप DEBIT CARD पर क्लिक करें।

STEP:-15. अब Debit Card पर क्लिक करते ही के सामने एक नया फैसला था जिसमें आपको अपना बैंक सेलेक्ट करने को कहा जाएगा तो यहां अपना बैंक सेलेक्ट करें।  ऊपर SEARCH बार में आप अपने बैंक का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

STEP:-16. आपके बैंक का नाम सेलेक्ट क्लिक करते ही आपसे आपका CARD NUMBER, EXPIRY, CVV और CARDHOLDER NAME पूछा जाएगा। अब अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स भर के Pay पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

STEP:-17. जैसे ही अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स भरकर PAY पर क्लिक करेंगे तो आपसे एक ओटीपी पूछा जाएगा। यह ओटीपी (OTP) आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में भेजा गया होगा। अब आप OTP नंबर भरकर नीचे लिखें MAKE PAYMENT पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

अब जैसे ही आप OTP भरकर Make Payment पर क्लिक करेंगे तो आपका Payment SUCCESS का एक पेज खुलेगा जिस पर आपको एक बार कोड मिलेगा और नीचे आपको अपना सीट नंबर भी मिल जाएगा। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं।

PAYMENT SUCCESSFUL होते ही आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा। और इसके पश्चात आपके ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। क्योंकि जब आप सिनेमा घर जाएंगे तो यह मैसेज आपको वहां दिखाना पड़ेगा इसमें बारकोड होता है, आपको वहां यह बारकोड स्कैन करने के पश्चात आपको टिकट की पर्ची या डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। अतः अब आप मूवी (Movie) का आनंद ले सकते हैं

आपको बता दें कि आप प्ले स्टोर से BookMyShow का ऐप डाउनलोड करके ऊपर दिए गए सभी STEP को फॉलो करके भी Online Movie Ticket Brahmastra Advance Booking कर सकते हैं। यदि आप BookMyShow App से movie टिकट बुक करते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप आगे पीछे हो सकते हैं। क्योंकि हमने BookMyShow के वेबसाइट द्वारा आपको Online Movie Ticket Booking  करना बताया हैं।

Paytm Se Brahmastra Advance Booking Ticket Kaise Book Kare.

Paytm से मूवी टिकट बुक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमानुसार फॉलो करें।

STEP-1. सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके उसमें लॉगिन करें।

STEP-2. Login करने के बाद अब पेटीएम के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। अब नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Movies Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP-3. अब अपना LOCATION चुनें। यानी आप जिस City में मूवी देखना चाहते उसे सेलेक्ट करें।

STEP-4. अब आपके सामने बहुत सारी मूवी की लिस्ट खुल जाएगी उसमें से अपने मनपसन्द movie को सेलेक्ट करें।

STEP-5. अब अपने मूवी देखने का तारीख और समय सेलेक्ट करें।

STEP-6. अप आपके सामने SEAT की CHART खुलेगी। उसमे से जो सीट आपको चाहिए उसे सेलेक्ट करें।

STEP-7. SEAT सेलेक्ट करने के बाद Book Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP-8. अब अपना Payment Method सेलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक करके Payment कर दें।

इस प्रकार आप Paytm App की सहायता से घर बैठे बहुत ही आसानी से Movies Tickets बुक कर सकते है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

1. सिनेमा हॉल जाते समय आपको मास्क का उपयोग करना आवश्यक है।

2. 5 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टिकट अनिवार्य है

3. सिनेमा हॉल में लैपटॉप कैमरा चाकू लाइटर माचिस सिगरेट जैसे वस्तुएं ले जाना वर्जित होता है।

4. सिनेमा हॉल में बाहर से खाने की वस्तुएं ले जाना वर्जित होता है।

5. सिनेमा हॉल में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का ले जाना सख्त मना होता है।

6. फिल्म की कैटेगरी के अनुसार आपको नीचे दिए गए वार्निंग के अनुसार एक वैलिड फोटो आईडी ले जाना पड़ेगा ताकि आपकी उम्र का सही पता चल सके।

CONCLUSION: दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में ‘Mobile se Online Brahmastra Advance Booking Kaise Kare‘ के बारे में जाना। आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से Online Movie Ticket Booking आसानी से कर सकते हैं। आशा करता हूं की अब आपको पता चल गया होगा कि इतनी आसानी से भी हम 2 मिनट में घर बैठे एडवांस में Online Movie Ticket Booking कर सकते हैं वह भी बिना लाइन में लगे।

यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारी ओर से आपको मदद अवश्य मिलेगी। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Brahmastra Advance Booking kaise kare? , How to do Brahmastra Advance Booking?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *