Bollywood News | फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, दिल्ली में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

  • Bollywood News | Film actor Manoj Bajpayee’s father passed away
Bollywood News | Film actor Manoj Bajpayee’s father passed away

Bollywood News | अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ हफ्ते पहले ही तबीयत बिगड़ने पर राधाकांत बाजपेयी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके गांव में शोक की लहर है। वह बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे।

शूटिंग रोककर पिता से मिलने पहुंचे थे

सितंबर महीने में मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उस वक्त अभिनेता केरल में शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें इस बारे में बता चला शूटिंग रोककर वह परिवार के पास पहुंचे थे। जब पिता की तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ तो मनोज बाजपेयी शूटिंग पर लौटे। 

पिता के सपने को किया पूरा

समाचार एजेंसी एएनआई से हाल ही में बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। मनोज ने कहा, ‘18 साल की उम्र में मैं बिहार के एक गांव से दिल्ली आया। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वॉइन किया। ग्रेजुएशन खत्म किया जो कि मेरे पिता का सपना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ूं। मैं वाकई चाहता था कि उनके सपनों को पूरा करूं और किसी तरह मैंने कोर्स खत्म कर लिया और डिग्री ली।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता Mouni Roy | ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें जाने कब होगा IPL 2023 शुरू ? IAS Nidhi Gupta : पिता की तरह सरकारी नौकरी के लिए शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, 5वें प्रयास में बन गई IAS अधिकारी