Bollywood News | आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान (Aira Khan) ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में सेल्फ केयर पर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो उनकी मां ने उनको सेक्स एजुकेशन की एक किताब दी थी। हालांकि किताब में जो कहा गया था उस पर आइरा ने अमल नहीं किया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ये बात पोस्ट की है साथ में लिखा है, उत्सुक रहें।
- तो मेरी मां ने मुझे सेक्शुअल एजुकेशन की किताब दी थी – आइरा
- मेरा शरीर बहुत बदल गया है – आइरा खान
- आइरा ने नुपुर के साथ प्यारे पिक्स शेयर किए
बदल गया है शरीर – आइरा
आइरा ने लिखा है, मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी अपने शरीर को पूरी तरह देखा है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो मेरी मां ने मुझे सेक्शुअल एजुकेशन की किताब दी थी। इसमें खुद को शीशे में देखने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मेरा शरीर बहुत बदल गया है। एक लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने स्टोरी के साथ Agastu Foundation को टैग किया है। उन्होंने मई में अपने बर्थडे के बाद इस फाउंडेशन की स्थापना की थी। उन्होंने लिखा था कि ये फाउंडेशन उनकी जिंदगी में बैलेंस लाने की एक कोशिश है।

डिप्रेशन पर की थी बात
आइरा इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव रहती हैं। वह मेंटल हेल्थ पर भी कई वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं। बीते साल आइरा क्लीनिकल डिप्रेशन पर बोली थीं। आइरा अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। नुपुर आमिर खान के कोच भी रह चुके हैं। आइरा अक्सर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं। बीते दिनों आइरा ने नुपुर के साथ प्यारे पिक्स शेयर किए थे। वह उनके साथ आउटिंग पर भी दिख जाती हैं।
- Video: सुहागरात में दुल्हन का चेहरा देख खुशी से झूमा दूल्हा, लोग बोले- ‘किस्मत हो तो ऐसी…’
- Meerut News: छात्र-छात्राओं ने सीखे रेडियो एफएम में भविष्य बनाने के गुरुमंत्र
- Papaya | पपीता का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और दिल को 70 साल तक बीमार होने से बचाएगा…
- माई पर होने लगा निर्माण | Mawana khurd Mai Mandir
- Hastinapur News: महानायक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की जयंती का किया आयोजन

- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Bollywood News | Amir Khan’s daughter Aira was given the book of sex-education by the mother, told – did not listen to what was written in it